ETV Bharat / state

सड़क पर वाहन खड़ा किया तो होगा जब्त! दुर्गा पूजा को लेकर बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, सोशल मीडिया पर बढ़ाई गई निगरानी - DURGA PUJA IN PALAMU

पलामू जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है. शांति समिति के साथ बैठक भी कर ली गई है.

Palamu district administration completed all preparations for Durga Puja
शांत समिति की बैठक में मौजूद प्रशानिक और पुलिस अधिकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 7, 2024, 7:21 PM IST

Updated : Oct 7, 2024, 7:32 PM IST

पलामूः सड़क पर बेतरीब तरीके से वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. वाहन को जब्त कर थाना भेजा जाएगा और फाइन किया जाएगा. दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है. इस संबंध में सभी थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. दुर्गा पूजा को लेकर कई इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था को बदल दिया जाएगा. सोमवार को मेदिनीनगर टाउन हॉल में दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था. जिसकी अध्यक्षता डीसी शशिरंजन, एसपी रीष्मा रमेशन ने की.

शांति समिति की बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां की समीक्षा की गई. वहीं पूजा कमेटी से उनकी सलाह भी मांगी गई थी. इस बैठक में पूजा कमेटी की तरफ से कई मांग को रखा गया था, जिसमें से प्रमुख रूप से पंडाल में महिला बल की तैनाती, ट्रैफिक व्ययस्था, विसर्जन स्थल पर गोताखोरों की व्यवस्था आदि की मांग रखी गई. कई लोगों ने शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग किया था वहीं कई लोगों ने ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव करने का आग्रह किया था. शांति समिति की बैठक में जिले भर के सभी एसडीएम, डीएसपी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी मौजूद थे.

जानकारी देते डीसी और एसपी (ईटीवी भारत)
सोशल मीडिया में बढ़ाई गई निगरानी, जिला प्रशासन दे रहा है टी शर्ट

दुर्गा पूजा को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी है. जिला प्रशासन सभी पूजा कमेटियों के वॉलेंटियर को टी शर्ट देगा. वहीं अभी पूजा पंडालों में एक बैनर लगाया जाएगा, इस बैनर पर स्थानीय डीएसपी, थाना प्रभारी के साथ-साथ पूजा कमेटी के सदस्यों का भी नंबर होगा. बैठक मे डीसी ने साफ तौर पर कहा कि पूजा के दौरान सड़क पर बेतरतीब वाहनों को पार्किंग करने वाले लोगों के वाहन को जब्त किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.

सभी जगह शांति समिति की बैठक हो गई है, अब संयुक्त रूप से डीसी एवं एसपी फ्लैग मार्च करेंगे. कई मुद्दों को उठाया गया था जिनका समाधान किया गया है. सोशल मीडिया को लेकर निगरानी बढ़ाई गई है, लोगों से अपील की जा रही है किसी भी पोस्ट की तथ्य को जांच ले- शशिरंजन , डीसी पलामू

सभी पंडालों में पुलिस बल की तैनाती की गई है एवं क्यूआरटी को भी रखा गया है. कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. जैप, आईआरबी, जिला बल के जवानों को तैनात किया गया है. विसर्जन को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है. - रीष्मा रमेशन, एसपी, पलामू

ये भी पढ़ेंः

दुर्गोत्सव को लेकर धनबाद पुलिस की तैयारी, ड्रोन कैमरे के जरिए होगी निगरानी

Durga Puja: घर से बाहर निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक नियम, वरना होगी परेशानी, इन वाहनों के प्रवेश पर रोक - heavy vehicles entry Ban

दुर्गा पूजा में सुरक्षाः हुड़दंगियों पर रहेगी नजर, सीसीटीवी और ड्रोन से होगी निगरानी - Security for Durga Puja

पलामूः सड़क पर बेतरीब तरीके से वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. वाहन को जब्त कर थाना भेजा जाएगा और फाइन किया जाएगा. दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है. इस संबंध में सभी थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. दुर्गा पूजा को लेकर कई इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था को बदल दिया जाएगा. सोमवार को मेदिनीनगर टाउन हॉल में दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था. जिसकी अध्यक्षता डीसी शशिरंजन, एसपी रीष्मा रमेशन ने की.

शांति समिति की बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां की समीक्षा की गई. वहीं पूजा कमेटी से उनकी सलाह भी मांगी गई थी. इस बैठक में पूजा कमेटी की तरफ से कई मांग को रखा गया था, जिसमें से प्रमुख रूप से पंडाल में महिला बल की तैनाती, ट्रैफिक व्ययस्था, विसर्जन स्थल पर गोताखोरों की व्यवस्था आदि की मांग रखी गई. कई लोगों ने शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग किया था वहीं कई लोगों ने ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव करने का आग्रह किया था. शांति समिति की बैठक में जिले भर के सभी एसडीएम, डीएसपी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी मौजूद थे.

जानकारी देते डीसी और एसपी (ईटीवी भारत)
सोशल मीडिया में बढ़ाई गई निगरानी, जिला प्रशासन दे रहा है टी शर्ट

दुर्गा पूजा को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी है. जिला प्रशासन सभी पूजा कमेटियों के वॉलेंटियर को टी शर्ट देगा. वहीं अभी पूजा पंडालों में एक बैनर लगाया जाएगा, इस बैनर पर स्थानीय डीएसपी, थाना प्रभारी के साथ-साथ पूजा कमेटी के सदस्यों का भी नंबर होगा. बैठक मे डीसी ने साफ तौर पर कहा कि पूजा के दौरान सड़क पर बेतरतीब वाहनों को पार्किंग करने वाले लोगों के वाहन को जब्त किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.

सभी जगह शांति समिति की बैठक हो गई है, अब संयुक्त रूप से डीसी एवं एसपी फ्लैग मार्च करेंगे. कई मुद्दों को उठाया गया था जिनका समाधान किया गया है. सोशल मीडिया को लेकर निगरानी बढ़ाई गई है, लोगों से अपील की जा रही है किसी भी पोस्ट की तथ्य को जांच ले- शशिरंजन , डीसी पलामू

सभी पंडालों में पुलिस बल की तैनाती की गई है एवं क्यूआरटी को भी रखा गया है. कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. जैप, आईआरबी, जिला बल के जवानों को तैनात किया गया है. विसर्जन को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है. - रीष्मा रमेशन, एसपी, पलामू

ये भी पढ़ेंः

दुर्गोत्सव को लेकर धनबाद पुलिस की तैयारी, ड्रोन कैमरे के जरिए होगी निगरानी

Durga Puja: घर से बाहर निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक नियम, वरना होगी परेशानी, इन वाहनों के प्रवेश पर रोक - heavy vehicles entry Ban

दुर्गा पूजा में सुरक्षाः हुड़दंगियों पर रहेगी नजर, सीसीटीवी और ड्रोन से होगी निगरानी - Security for Durga Puja

Last Updated : Oct 7, 2024, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.