ETV Bharat / state

पाकुड़ में अवैध बालू कारोबार पर शिकंजा, पुलिस ने किया 7 ट्रक जब्त - ILLEGAL SAND TRADERS IN PAKUR

पाकुड़ जिला में अवैध तरीके से बालू कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने कार्रवाई में बालू लदे 7 ट्रक जब्त किए हैं.

police-tightens-grip-on-illegal-sand-traders-in-pakur
अवैध बालू से लदे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 14, 2024, 6:22 PM IST

पाकुड़: जिले में इन दिनों बालू का अवैध कारोबार जोर शोर से चल रहा है. मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बालू लदे 7 ट्रक को जब्त किया है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान सभी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गए. पुलिस द्वारा ये कार्रवाई पाकुड़ के अमड़ापाड़ा थाना अंतर्गत बरमसिया रांगाटोला के बीच की गई है.

अवैध बालू ट्रक पर कार्रवाई की जानकारी देते हुए अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने बताया कि बांसलोई नदी के प्रतिबंधित घाटों पर अवैध तरीके से बालू का उठाव कर ट्रक से साहिबगंज, पश्चिम बंगाल सहित कई इलाकों में ले जाने का काम माफियाओं द्वारा किया जा रहा था. जिसके बाद मिली सूचना पर अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा और अंचलाधिकारी दलबल के साथ बरमसिया गांव के पास पहुंचे. पुलिस टीम के पहुंचने पर कई ट्रक को रोका गया तो ट्रक खड़ा कर चालक फरार हो गये. पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया है.


बता दें कि अमड़ापाड़ा प्रखंड के तालझारी, आमझारी सहित कई ग्रामीण इलाकों में माफिया द्वारा प्रतिबंधित घाटों से बालू का उठाव कर भंडारण किया जाता था. साथ ही माफिया के जरिए रात ही नहीं बल्कि दिन के उजाले में भी बालू को पश्चिम बंगाल एवं निकटवर्ती साहिबगंज जिला भेजने का काम बेखौफ किया जा रहा था. शनिवार को इसकी सूचना जिले के वरीय पदाधिकारियों को मिली. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी को कार्रवाई का आदेश दिया गया.

स्थानीय लोगों की माने तो बालू का यह अवैध कारोबार काफी दिनों से चल रहा था. इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि इस कारोबार में पाकुड़ के अमड़ापाड़ा प्रखंड के ही नहीं बल्कि साहिबगंज, पश्चिम बंगाल और बिहार के भी कुछ माफिया शामिल है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में बालू माफिया का राज: पुलिस, खनन विभाग से लेकर गैंगस्टर-उग्रवादी हो रहे मालामाल! - Sand smuggling

पाकुड़: जिले में इन दिनों बालू का अवैध कारोबार जोर शोर से चल रहा है. मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बालू लदे 7 ट्रक को जब्त किया है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान सभी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गए. पुलिस द्वारा ये कार्रवाई पाकुड़ के अमड़ापाड़ा थाना अंतर्गत बरमसिया रांगाटोला के बीच की गई है.

अवैध बालू ट्रक पर कार्रवाई की जानकारी देते हुए अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने बताया कि बांसलोई नदी के प्रतिबंधित घाटों पर अवैध तरीके से बालू का उठाव कर ट्रक से साहिबगंज, पश्चिम बंगाल सहित कई इलाकों में ले जाने का काम माफियाओं द्वारा किया जा रहा था. जिसके बाद मिली सूचना पर अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा और अंचलाधिकारी दलबल के साथ बरमसिया गांव के पास पहुंचे. पुलिस टीम के पहुंचने पर कई ट्रक को रोका गया तो ट्रक खड़ा कर चालक फरार हो गये. पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया है.


बता दें कि अमड़ापाड़ा प्रखंड के तालझारी, आमझारी सहित कई ग्रामीण इलाकों में माफिया द्वारा प्रतिबंधित घाटों से बालू का उठाव कर भंडारण किया जाता था. साथ ही माफिया के जरिए रात ही नहीं बल्कि दिन के उजाले में भी बालू को पश्चिम बंगाल एवं निकटवर्ती साहिबगंज जिला भेजने का काम बेखौफ किया जा रहा था. शनिवार को इसकी सूचना जिले के वरीय पदाधिकारियों को मिली. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी को कार्रवाई का आदेश दिया गया.

स्थानीय लोगों की माने तो बालू का यह अवैध कारोबार काफी दिनों से चल रहा था. इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि इस कारोबार में पाकुड़ के अमड़ापाड़ा प्रखंड के ही नहीं बल्कि साहिबगंज, पश्चिम बंगाल और बिहार के भी कुछ माफिया शामिल है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में बालू माफिया का राज: पुलिस, खनन विभाग से लेकर गैंगस्टर-उग्रवादी हो रहे मालामाल! - Sand smuggling

रांची में अवैध बालू पर कब्जे की लड़ाई, जेसीबी समेत आधा दर्जन वाहनों को किया आग के हवाले - smugglers set many vehicles on fire

बोकारो में बालू माफिया का दुस्साहस, जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने पहुंचे बीएसएल के अधिकारियों को बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया - Audacity Of Sand Mafia In Bokaro

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.