ETV Bharat / state

Rajasthan: बहरोड़ के खेत में गिरा पाकिस्तानी गुब्बारा, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - PAKISTANI BALLOON FOUND IN BEHROR

बहरोड़ के एक गांव में पाकिस्तानी झंडा लगा गुब्बारा मिला है. पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Pakistani Balloon Found in Behror
बहरोड़ के खेत में गिरा पाकिस्तानी गुब्बारा (ETV Bharat Behror)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2024, 8:47 PM IST

बहरोड़: क्षेत्र के गांव मिलकपुर में मंगलवार दोपहर एक किसान के खेत में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया. गुब्बारा करीब तीन फीट के खिलौने की आकृति का है. बैलून पर अंग्रेजी और उर्दू भाषा में सफेद और हरे रंग से पीआईए लिखा है. नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया कि पाकिस्तानी गुब्बारा किसान के खेत में गिरने की सूचना मिली थी. प्रथम दृष्टया गुब्बारे में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह गुब्बारा कहां से आया. क्योंकि यहां से पाकिस्तान बॉर्डर बहुत दूर है. ऐसे मामले पाकिस्तान बॉर्डर से लगते हुए क्षेत्र में सामने आते रहते हैं.

किसान रविंद्र पुत्र वीरसिंह ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे वह पिता के साथ खेत में काम कर रहा था. तभी आसमान से एक रंगीन गुब्बारा खेत में आकर गिरा. गुब्बारे पर पाकिस्तानी झंडा बना हुआ था. साथ ही उस पर PIA लिखा हुआ था. जिसे देखकर तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया पाकिस्तानी गुब्बारा किसान के खेत में गिरने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टया खिलौने रूपी गुब्बारे में संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अक्सर संदिग्ध सामग्री का गुब्बारे या ड्रोन से आने के मामले पाकिस्तान से लगे बॉर्डर इलाकों में आते हैं.

पढ़ें: Rajasthan: फिर सीमा क्षेत्र से बरामद हुआ पाकिस्तानी गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जानें क्या है 'नापाक' पाक की मंशा

गांव में मचा हड़कंप: जैसे ही पाकिस्तानी गुब्बारे के खेत में आकर गिरने की सूचना मिली, तो गांव के लोग उसे देखने मौके पर पहुंच गए. क्योंकि ऐसा क्षेत्र में पहली बार हुआ जब कोई पाकिस्तानी गुब्बारा मिला. लेकिन हर कोई सकते में आ गया कि पाकिस्तान यहां से काफी दूर है, तो गुब्बारा यहां कैसे आया. वहीं इंटेलिजेंस भी मामले में जांच कर रही है कि यहां किसने इसे उड़ाया या फिर गुब्बारा यहां तक कैसे पहुंचा.

बहरोड़: क्षेत्र के गांव मिलकपुर में मंगलवार दोपहर एक किसान के खेत में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया. गुब्बारा करीब तीन फीट के खिलौने की आकृति का है. बैलून पर अंग्रेजी और उर्दू भाषा में सफेद और हरे रंग से पीआईए लिखा है. नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया कि पाकिस्तानी गुब्बारा किसान के खेत में गिरने की सूचना मिली थी. प्रथम दृष्टया गुब्बारे में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह गुब्बारा कहां से आया. क्योंकि यहां से पाकिस्तान बॉर्डर बहुत दूर है. ऐसे मामले पाकिस्तान बॉर्डर से लगते हुए क्षेत्र में सामने आते रहते हैं.

किसान रविंद्र पुत्र वीरसिंह ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे वह पिता के साथ खेत में काम कर रहा था. तभी आसमान से एक रंगीन गुब्बारा खेत में आकर गिरा. गुब्बारे पर पाकिस्तानी झंडा बना हुआ था. साथ ही उस पर PIA लिखा हुआ था. जिसे देखकर तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया पाकिस्तानी गुब्बारा किसान के खेत में गिरने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टया खिलौने रूपी गुब्बारे में संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अक्सर संदिग्ध सामग्री का गुब्बारे या ड्रोन से आने के मामले पाकिस्तान से लगे बॉर्डर इलाकों में आते हैं.

पढ़ें: Rajasthan: फिर सीमा क्षेत्र से बरामद हुआ पाकिस्तानी गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जानें क्या है 'नापाक' पाक की मंशा

गांव में मचा हड़कंप: जैसे ही पाकिस्तानी गुब्बारे के खेत में आकर गिरने की सूचना मिली, तो गांव के लोग उसे देखने मौके पर पहुंच गए. क्योंकि ऐसा क्षेत्र में पहली बार हुआ जब कोई पाकिस्तानी गुब्बारा मिला. लेकिन हर कोई सकते में आ गया कि पाकिस्तान यहां से काफी दूर है, तो गुब्बारा यहां कैसे आया. वहीं इंटेलिजेंस भी मामले में जांच कर रही है कि यहां किसने इसे उड़ाया या फिर गुब्बारा यहां तक कैसे पहुंचा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.