पटना: देशभर में आज अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में बिहार की राजधानी पटना स्थित बिहार म्यूजियम में शनिवार को पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई गई. जहां विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा पेंटिंग बनाया गया. इन पेंटिंग को बिहार संग्रहालय के बहुउद्देशीय सभागार में लगाया गया है.
छात्राओं ने बनायी पेंटिंग: मिली जानकारी के अनुसार, कक्षा 6 से 10 वर्ग के छात्राओं द्वारा पेंटिंग बनाया गया है, जिसमें 150 से ज्यादा छात्र-छात्रा शामिल हुए है. छात्र-छात्राओं द्वारा बिहार के पुरातत्व संग्रहालय विक्रमशिला वैशाली नालंदा बोधगया महात्मा बुद्ध पर आधारित पेंटिंग बनाई गई है जो आकर्षण का केंद्र है.
लोगों को जागरूक किया जा रहा: वहीं, बिहार म्यूजियम के एडिशनल डायरेक्टर अशोक कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि इस संग्रहालय दिवस के मौके पर पेंटिंग का आयोजन किया गया है. इस तरह के आयोजन से छात्राओं के साथ-साथ आम लोगों को भी जागरूक किया जाता है. बिहार म्यूजियम में कई तरह का कार्यक्रम का आयोजन समय पर किया जाता है ताकि समाज के सभी वर्गों को संग्रहालय के साथ-साथ अपनी विरासत संस्कृति के बारे में लोग जान सके.
सभी को बिहार म्यूजियम घूमाया गया: उन्होंने कहा कि बिहार का अतीत गौरवशाली रहा है. इस गौरवशाली इतिहास को हम लोगों को संयोज कर रखने की जरूरत है. इसी उद्देश्य के साथ जितने भी स्कूल के छात्र-छात्राएं पेंटिंग प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किए हैं उनको सबसे पहले बिहार म्यूजियम में घूमाया गया है. इन बच्चों से अनुरोध किया गया कि आप जो बिहारम्यूजियम में जो कलाकृतियों को देख रहे हैं उसको केंद्रित करते हुए आप पेंटिंग बनाएं और छात्र-छात्राएं इस पर आधारित पेंटिंग तैयार कर रहे हैं अपने हुनर को कागज पर उखेड़ रहें है.
"पेंटिंग आयोजन में भाग लेने वाले बच्चों को बिहार म्यूजियम की तरफ से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा. इस आयोजन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपने अतीत पुरातत्व के बारे में जागृति के लिए किया गया है. बिहार म्यूजियम में कलाकृतियां अतीत का संग्रह केंद्र है. लोग प्रतिदिन यहां पर आते हैं घूमते हैं, देखते हैं और बहुत कुछ ज्ञान अर्जित करके जाते भी हैं." - अशोक कुमार, एडिशनल डायरेक्टर, बिहार म्यूजियम
बिहार म्यूजियम में रखी जाएगी पेंटिंग: बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर ऐतिहासिक प्राचीन धरोहरों को संजोकर म्यूजियम में रखा गया है. ऐसी प्राचीन धरोहरों को लोगों के बारे में जागरूकता फैलाने के मकसद से इस तरह का आयोजन किया गया है. इन तमाम पेंटिंग को बिहार म्यूजियम में रखा जाएगा.
इसे भी पढ़े- बिहार म्यूजियम ने पद्मश्री कलाकारों को एक-एक लाख रुपए का चेक देकर किया गया सम्मानित