ETV Bharat / state

धान खरीदी की तैयारियां जोरों पर, 33 नए खरीदी केन्द्रों का भेजा प्रस्ताव - DHAN KHARIDI IN CHHATTISGARH

धान खरीदी को लेकर बलौदाबाजार कलेक्टर ने गुरुवार को अहम बैठक लिया. कलेक्टर ने 33 नए खरीदी केन्द्रों का प्रस्ताव शासन को भेजा है.

Dhan Kharidi in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तैयारियां (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 24, 2024, 5:11 PM IST

Updated : Oct 24, 2024, 5:50 PM IST

बलौदाबाजार भाटापारा : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में गुरूवार को खाद्य, सहकारिता और जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के तैयारियों को लेकर समीक्षा की. उन्होंने धान खरीदी हेतु शासन द्वारा निर्धारित प्रकिया का शत प्रतिशत अनुपालन करने और खरीदी केंद्रों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

धान खरीदी की तैयारियां पूरी करने के निर्देश : बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी खरीदी केंद्र में किसानों की समस्या संबधित शिकायत मिलने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने पंजीयन के लिए छुटे हुए किसानों के नवीन पंजीयन को गंभीरता से लेते हुए 31 अक्टूबर 2024 तक पंजीयन करने के निर्देश दिए. साथ ही पंजीयन में ऑपरेटरों द्वारा कोताही बरतने पर उन्हें हटाकर दूसरा ऑपरेटर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी राज्य शासन का महत्वर्ण कदम है. किसानों को भी धान बेचने का बेसब्री से इंतजार रहता है. सभी उपार्जन केंद्रों में खरीदी के लिए आवश्यक सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करें. किसी भी खरीदी केंद्र में धान बेचने के दौरान किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, बल्कि उन्हें सुखद अनुभूति होनी चाहिए. : दीपक सोनी, कलेक्टर, बलौदाबाजार

33 नवीन केंद्रों का प्रस्ताव शासन को भेजा : बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि अभी जिले में 166 खरीदी केंद्र हैं, जिसे बढ़ाने के लिए 33 नवीन केंद्रों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. नवीन केंद्र स्वीकृत होने पर धान खरीदी के लिए सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना होगा. उन्होंने धान खरीदी के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदानों की उपलब्धता के लिए समितियों में भी बारदाने सुरक्षित रखने कहा.

समितियों में खरीदी प्रक्रिया चस्पा करने के निर्देश : बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी समितियों के सूचना पटल पर खरीदी प्रक्रिया चस्पा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके साथ ही जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर संपर्क नम्बर जारी करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने समिति के प्राधिकृत अधिकारियों को ऑपरेटरों के कार्यो पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए.

सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधकों को निर्देश : बलौदाबाजार कलेक्टर ने जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि धान बेचने के बाद किसानों के खाते में राशि के अंतरण या अन्य बैंकिंग प्रकिया में कोई दिक्कत न हो. फुटकर बिक्रेताओं के लिए निर्धारित मात्रा में खरीदी, भंडारण और बिचौलिए पर कड़ी निगरानी रखने के भी निर्देश दिए हैं.

गुरु पुष्य नक्षत्र पर खरीदी का महामुहूर्त, सोना चांदी मार्केट का हाल जानिए
गरियाबंद की गलियों में घूमता दिखा तेंदुआ, दहशत में लोग
छत्तीसगढ़ में पास्ट चैम्पियन एथलीट की निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

बलौदाबाजार भाटापारा : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में गुरूवार को खाद्य, सहकारिता और जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के तैयारियों को लेकर समीक्षा की. उन्होंने धान खरीदी हेतु शासन द्वारा निर्धारित प्रकिया का शत प्रतिशत अनुपालन करने और खरीदी केंद्रों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

धान खरीदी की तैयारियां पूरी करने के निर्देश : बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी खरीदी केंद्र में किसानों की समस्या संबधित शिकायत मिलने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने पंजीयन के लिए छुटे हुए किसानों के नवीन पंजीयन को गंभीरता से लेते हुए 31 अक्टूबर 2024 तक पंजीयन करने के निर्देश दिए. साथ ही पंजीयन में ऑपरेटरों द्वारा कोताही बरतने पर उन्हें हटाकर दूसरा ऑपरेटर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी राज्य शासन का महत्वर्ण कदम है. किसानों को भी धान बेचने का बेसब्री से इंतजार रहता है. सभी उपार्जन केंद्रों में खरीदी के लिए आवश्यक सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करें. किसी भी खरीदी केंद्र में धान बेचने के दौरान किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, बल्कि उन्हें सुखद अनुभूति होनी चाहिए. : दीपक सोनी, कलेक्टर, बलौदाबाजार

33 नवीन केंद्रों का प्रस्ताव शासन को भेजा : बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि अभी जिले में 166 खरीदी केंद्र हैं, जिसे बढ़ाने के लिए 33 नवीन केंद्रों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. नवीन केंद्र स्वीकृत होने पर धान खरीदी के लिए सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना होगा. उन्होंने धान खरीदी के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदानों की उपलब्धता के लिए समितियों में भी बारदाने सुरक्षित रखने कहा.

समितियों में खरीदी प्रक्रिया चस्पा करने के निर्देश : बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी समितियों के सूचना पटल पर खरीदी प्रक्रिया चस्पा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके साथ ही जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर संपर्क नम्बर जारी करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने समिति के प्राधिकृत अधिकारियों को ऑपरेटरों के कार्यो पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए.

सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधकों को निर्देश : बलौदाबाजार कलेक्टर ने जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि धान बेचने के बाद किसानों के खाते में राशि के अंतरण या अन्य बैंकिंग प्रकिया में कोई दिक्कत न हो. फुटकर बिक्रेताओं के लिए निर्धारित मात्रा में खरीदी, भंडारण और बिचौलिए पर कड़ी निगरानी रखने के भी निर्देश दिए हैं.

गुरु पुष्य नक्षत्र पर खरीदी का महामुहूर्त, सोना चांदी मार्केट का हाल जानिए
गरियाबंद की गलियों में घूमता दिखा तेंदुआ, दहशत में लोग
छत्तीसगढ़ में पास्ट चैम्पियन एथलीट की निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
Last Updated : Oct 24, 2024, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.