ETV Bharat / state

पैक्स चुनाव परिणाम: धनरूआ में कई पुराने चेहरे पर जनता ने जताया विश्वास, देर रात चलेगी मतगणना - PACS ELECTION RESULT

पटना से सटे धनरूआ में 16 पैक्स पर मतदान हुआ था. आज मतगणना हो रही है. देर रात तक सभी परिणाम आने की उम्मीद है.

Pacs election result
धनरूआ पैक्स चुनाव परिणाम. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2024, 7:02 PM IST

पटना : राजधानी पटना से सटे धनरूआ प्रखंड के 19 पंचायत में 16 पैक्स पर चुनाव हुआ था. 20 हजार से अधिक मतदाताओं ने इस चुनावी महापर्व में हिस्सा लिया. शनिवार 30 नवंबर सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हुई. शाम तक हुई मतगणना में कई पैक्स के परिणाम आ चुके थे. इसमें ज्यादातर पुराने चेहरे को जनता ने एक बार फिर से पैक्स अध्यक्ष चुना है. धनरूआ प्रखंड के 16 पैक्स में चुनाव के लिए 42 उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए और 160 उम्मीदवार प्रबंधन कार्यकारिणी पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

सुबह तीन बजे तक मतगणना: मोरियावां पंचायत से निलेश कुमार, पथरहट पंचायत से रंजू कुमारी, बहरामपुर पंचायत से राकेश कुमार सुमन, पभेडा पंचायत से मुन्ना कुमार, नेतौल पंचायत से राजीव कुमार, सोनमई पंचायत से कंचन कुमारी, विजयपुरा पंचायत से अंजली कुमारी, वीर हुलासचक पंचायत से नवल किशोर सिंह, सांडा पंचायत से अशोक कुमार सिंह निर्वाचित घोषित हुए.

धनरूआ पैक्स चुनाव परिणाम. (ETV Bharat)

इनको मिली जीतः शनिवार शाम तक बौरही पंचायत से राजनंदन प्रसाद, छाती पंचायत से राजकुमार, कोसूत पंचायत से मुकेश कुमार विजयी घोषित किये गये. ये सभी पहले भी पैक्स अध्यक्ष रहे हैं. नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि किसानों की हर समस्या के लिए खड़े रहेंगे. इनके अलावा धनरूआ पंचायत से विक्की कुमार, नदवां पंचायत से राकेश कुमार उर्फ चुन्नू सिंह, देवधा पंचायत से शिवकुमार, डेवां पंचायत से रेणु देवी विजयी घोषित हुईं हैं.

Pacs election result
जीत का जश्न मनाते समर्थक. (ETV Bharat)

"चुनाव में हमने जो भी वादा किया था, वह वादा सभी पूरे होंगे. किसानों की हर समस्या के लिए हम खड़े रहेंगे, अभी धान अधिप्राप्ति होने जा रही है, ससमय किसानों को उचित मूल्य का पैसा मिलेगा."- राजकुमार, नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष, छाती पंचायत

समर्थकों में खुशी की लहरः मतगणना के लिए धनरूआ प्रखंड में स्वर्ण जयंती भवन में नौ काउंटर बनाए गए थे. जहां पर हर शिफ्ट में तीन पंचायत की काउंटिंग की गई. देर रात तक मतगणना चलने की उम्मीद है. इस दौरान मतगणना केंद्र के बाहर सभी उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ लगी है. जैसे-जैसे किसी की जीत होने या फिर आग बढ़ने की सूचना मिलती है समर्थकों का उत्साह बढ़ जाता है. जीते हुए प्रत्याशी का उनके समर्थक फूल माला पहनाकर स्वागत कर रहे हैं.

Pacs election result
जीत का जश्न मनाते समर्थक. (ETV Bharat)

"एक बार फिर से हमें जनमत मिला है. ईमानदारी पूर्वक किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए काम करेंगे. अभी धान की खरीद होने वाली है, इसमें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी."- मुकेश कुमार, नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष, कोसूत पंचायत

इसे भी पढ़ेंः

पटना : राजधानी पटना से सटे धनरूआ प्रखंड के 19 पंचायत में 16 पैक्स पर चुनाव हुआ था. 20 हजार से अधिक मतदाताओं ने इस चुनावी महापर्व में हिस्सा लिया. शनिवार 30 नवंबर सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हुई. शाम तक हुई मतगणना में कई पैक्स के परिणाम आ चुके थे. इसमें ज्यादातर पुराने चेहरे को जनता ने एक बार फिर से पैक्स अध्यक्ष चुना है. धनरूआ प्रखंड के 16 पैक्स में चुनाव के लिए 42 उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए और 160 उम्मीदवार प्रबंधन कार्यकारिणी पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

सुबह तीन बजे तक मतगणना: मोरियावां पंचायत से निलेश कुमार, पथरहट पंचायत से रंजू कुमारी, बहरामपुर पंचायत से राकेश कुमार सुमन, पभेडा पंचायत से मुन्ना कुमार, नेतौल पंचायत से राजीव कुमार, सोनमई पंचायत से कंचन कुमारी, विजयपुरा पंचायत से अंजली कुमारी, वीर हुलासचक पंचायत से नवल किशोर सिंह, सांडा पंचायत से अशोक कुमार सिंह निर्वाचित घोषित हुए.

धनरूआ पैक्स चुनाव परिणाम. (ETV Bharat)

इनको मिली जीतः शनिवार शाम तक बौरही पंचायत से राजनंदन प्रसाद, छाती पंचायत से राजकुमार, कोसूत पंचायत से मुकेश कुमार विजयी घोषित किये गये. ये सभी पहले भी पैक्स अध्यक्ष रहे हैं. नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि किसानों की हर समस्या के लिए खड़े रहेंगे. इनके अलावा धनरूआ पंचायत से विक्की कुमार, नदवां पंचायत से राकेश कुमार उर्फ चुन्नू सिंह, देवधा पंचायत से शिवकुमार, डेवां पंचायत से रेणु देवी विजयी घोषित हुईं हैं.

Pacs election result
जीत का जश्न मनाते समर्थक. (ETV Bharat)

"चुनाव में हमने जो भी वादा किया था, वह वादा सभी पूरे होंगे. किसानों की हर समस्या के लिए हम खड़े रहेंगे, अभी धान अधिप्राप्ति होने जा रही है, ससमय किसानों को उचित मूल्य का पैसा मिलेगा."- राजकुमार, नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष, छाती पंचायत

समर्थकों में खुशी की लहरः मतगणना के लिए धनरूआ प्रखंड में स्वर्ण जयंती भवन में नौ काउंटर बनाए गए थे. जहां पर हर शिफ्ट में तीन पंचायत की काउंटिंग की गई. देर रात तक मतगणना चलने की उम्मीद है. इस दौरान मतगणना केंद्र के बाहर सभी उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ लगी है. जैसे-जैसे किसी की जीत होने या फिर आग बढ़ने की सूचना मिलती है समर्थकों का उत्साह बढ़ जाता है. जीते हुए प्रत्याशी का उनके समर्थक फूल माला पहनाकर स्वागत कर रहे हैं.

Pacs election result
जीत का जश्न मनाते समर्थक. (ETV Bharat)

"एक बार फिर से हमें जनमत मिला है. ईमानदारी पूर्वक किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए काम करेंगे. अभी धान की खरीद होने वाली है, इसमें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी."- मुकेश कुमार, नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष, कोसूत पंचायत

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.