ETV Bharat / state

बेतिया राज की जमीन पर जो लोग घर बनाए हैं उनके लिए महत्वपूर्ण सूचना, सरकार का ये फरमान जानिए - BETTIAH RAJ PROPERTY

बेतिया राज की जमीन पर घर बनाकर रह रहे लोगों को सरकार एक मौका देने जा रही है. इसकी जानकारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने दी.

BETTIAH RAJ PROPERTY
बेतिया राज की जमीन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2024, 6:01 PM IST

पटना : बेतिया राज की 15221 एकड़ जमीन समेत सारी परिसंपत्तियां अब बिहार सरकार की होगी. विधानसभा ने बेतिया राज की संपत्ति को निहित करने वाला विधेयक-2024 की मंजूरी दे दी. राज्य सरकार के इस विधेयक को राज्याल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन जायेगा.

राज्यपाल की मंजूरी के बाद कानून लागू : बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि बेतिया राज की 15221 एकड़ की संपत्ति को लेकर बिहार विधान मंडल में विधेयक पारित कर दिया गया है. अब यह संपत्ति बिहार सरकार के अधीन होगा महामहिम राज्यपाल के अनुमोदन के बाद यह कानून लागू हो जाएगा.

दिलीप जायसवाल का बयान. (Etv Bharat)

'जमीन मालिकों को दिया जाएगा मौका' : दिलीप जायसवाल ने बताया कि बेतिया राज की जमीन पर रह रहे लोगों के लिए भी सरकार मौका दे रही है. मंत्री ने बताया कि विधानसभा के कई सदस्य ने भी इस बात को उठाया था. दिलीप जायसवाल ने कहा कि सरकार की मंशा किसी को बेघर करने की नहीं है. बल्कि बेतिया राज की अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर आम लोगों की विकास के कामों में उपयोग करना है.

''बिहार सरकार ने निर्णय लिया है कि बेतिया राज की जमीन पर जो लोग दावा कर रहे हैं या घर बना कर रहे हैं, उनके दावा-अपत्ति के लिए संबंधित जिलों में विशेष पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे. नोटिकेशन के 60 दिनों के अंदर विशेष पदाधिकारी दावा-आपत्ति स्वीकार करेंगे. दावा-आपत्ति दर्ज होने के 90 दिनों के अंदर मामले का निष्पादन कर दिया जाएगा.''- दिलीप जायसवाल, भूमि एवं राजस्व मंत्री, बिहार सरकार

BETTIAH RAJ PROPERTY
बेतिया राज की जमीन पर सरकारी अधिग्रहण. (Etv Bharat)

बेतिया राज की संपत्ति का अधिग्रहण क्यों ? : बेतिया राज के अंतिम राजा हरेंद्र किशोर सिंह की मृत्यु 26 मार्च 1893 को हुई थी. उनकी दो रानियां थीं, पहली पत्नी शिव रत्ना कुंवर की मृत्यु 1896 में हो गई. दूसरी रानी का नाम महारानी जानकी कुंवर था. कहा जाता है कि महारानी जानकी कुंवर संपत्ति का प्रबंधन करने में सक्षम नहीं थीं, इसलिए इसका प्रबंधन 'कोर्ट ऑफ वार्ड्स' द्वारा किया गया.

अंग्रेजों की ओर से अक्षम घोषित कर एक अप्रैल 1897 से बेतिया राज को प्रतिपाल्य अधिकरण अधिनियम के अधीन कर लिया गया था. महारानी जानकी कुंवर की मृत्यु 1954 में हो गई थी. तब से लगातार बेतिया राज की संपत्ति अलग अलग तरह का विवाद होता रहा है.

BETTIAH RAJ PROPERTY
बेतिया राज की जमीन (Etv Bharat)

बेतिया राज की संपत्ति : बिहार में बेतिया राज की 15221 एकड़ जमीन है, जबकि यूपी में 143 एकड़ जमीन है. बिहार में राज की अधिकतर जमीन और परिसंपत्ति पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में है. इसके अलावा सारण, सीवान, गोपालगंज और पटना में भी बेतिया राज की जमीन व परिसंपत्ति है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, बस्ती, फैजाबाद, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, मिर्जापुर और वाराणसी में है. बेतिया राज की संपत्ति की कुल कीमत 7960 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

बेतिया राज की प्रॉपर्टी.
बेतिया राज की प्रॉपर्टी. (ETV Bharat)

बेतिया राज की जमीनों पर हो चुका है कब्जा : वर्तमान में बेतिया राज की संपत्ति का प्रबंधन बिहार सरकार के राजस्व परिषद के 'कोर्ट ऑफ वार्ड्स' द्वारा किया जाता है. पिछले साल 13 दिसंबर तक राजस्व बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी चंपारण जिले में 'बेतिया एस्टेट' की कुल भूमि में से 6,505 एकड़ (लगभग 66 प्रतिशत) पर अतिक्रमण किया गया है. वहीं पूर्वी चंपारण में 3,219 एकड़ यानी लगभग 60 प्रतिशत भूमि पर अतिक्रमण हुआ है.

ये भी पढ़ें :-

जानें बेतिया महाराज और दो पत्नियों की पूरी कहानी, जिनकी 15000 एकड़ जमीन पर नीतीश सरकार करेगी कब्जा

रक्सौल: बेतिया राज की जमीन पर कब्जा के लिए भूमाफिया ने किया उपद्रव, थाने में महिला को पीटा

बेतिया राज की जमीन पर अवैध निर्माण, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

पटना : बेतिया राज की 15221 एकड़ जमीन समेत सारी परिसंपत्तियां अब बिहार सरकार की होगी. विधानसभा ने बेतिया राज की संपत्ति को निहित करने वाला विधेयक-2024 की मंजूरी दे दी. राज्य सरकार के इस विधेयक को राज्याल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन जायेगा.

राज्यपाल की मंजूरी के बाद कानून लागू : बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि बेतिया राज की 15221 एकड़ की संपत्ति को लेकर बिहार विधान मंडल में विधेयक पारित कर दिया गया है. अब यह संपत्ति बिहार सरकार के अधीन होगा महामहिम राज्यपाल के अनुमोदन के बाद यह कानून लागू हो जाएगा.

दिलीप जायसवाल का बयान. (Etv Bharat)

'जमीन मालिकों को दिया जाएगा मौका' : दिलीप जायसवाल ने बताया कि बेतिया राज की जमीन पर रह रहे लोगों के लिए भी सरकार मौका दे रही है. मंत्री ने बताया कि विधानसभा के कई सदस्य ने भी इस बात को उठाया था. दिलीप जायसवाल ने कहा कि सरकार की मंशा किसी को बेघर करने की नहीं है. बल्कि बेतिया राज की अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर आम लोगों की विकास के कामों में उपयोग करना है.

''बिहार सरकार ने निर्णय लिया है कि बेतिया राज की जमीन पर जो लोग दावा कर रहे हैं या घर बना कर रहे हैं, उनके दावा-अपत्ति के लिए संबंधित जिलों में विशेष पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे. नोटिकेशन के 60 दिनों के अंदर विशेष पदाधिकारी दावा-आपत्ति स्वीकार करेंगे. दावा-आपत्ति दर्ज होने के 90 दिनों के अंदर मामले का निष्पादन कर दिया जाएगा.''- दिलीप जायसवाल, भूमि एवं राजस्व मंत्री, बिहार सरकार

BETTIAH RAJ PROPERTY
बेतिया राज की जमीन पर सरकारी अधिग्रहण. (Etv Bharat)

बेतिया राज की संपत्ति का अधिग्रहण क्यों ? : बेतिया राज के अंतिम राजा हरेंद्र किशोर सिंह की मृत्यु 26 मार्च 1893 को हुई थी. उनकी दो रानियां थीं, पहली पत्नी शिव रत्ना कुंवर की मृत्यु 1896 में हो गई. दूसरी रानी का नाम महारानी जानकी कुंवर था. कहा जाता है कि महारानी जानकी कुंवर संपत्ति का प्रबंधन करने में सक्षम नहीं थीं, इसलिए इसका प्रबंधन 'कोर्ट ऑफ वार्ड्स' द्वारा किया गया.

अंग्रेजों की ओर से अक्षम घोषित कर एक अप्रैल 1897 से बेतिया राज को प्रतिपाल्य अधिकरण अधिनियम के अधीन कर लिया गया था. महारानी जानकी कुंवर की मृत्यु 1954 में हो गई थी. तब से लगातार बेतिया राज की संपत्ति अलग अलग तरह का विवाद होता रहा है.

BETTIAH RAJ PROPERTY
बेतिया राज की जमीन (Etv Bharat)

बेतिया राज की संपत्ति : बिहार में बेतिया राज की 15221 एकड़ जमीन है, जबकि यूपी में 143 एकड़ जमीन है. बिहार में राज की अधिकतर जमीन और परिसंपत्ति पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में है. इसके अलावा सारण, सीवान, गोपालगंज और पटना में भी बेतिया राज की जमीन व परिसंपत्ति है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, बस्ती, फैजाबाद, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, मिर्जापुर और वाराणसी में है. बेतिया राज की संपत्ति की कुल कीमत 7960 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

बेतिया राज की प्रॉपर्टी.
बेतिया राज की प्रॉपर्टी. (ETV Bharat)

बेतिया राज की जमीनों पर हो चुका है कब्जा : वर्तमान में बेतिया राज की संपत्ति का प्रबंधन बिहार सरकार के राजस्व परिषद के 'कोर्ट ऑफ वार्ड्स' द्वारा किया जाता है. पिछले साल 13 दिसंबर तक राजस्व बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी चंपारण जिले में 'बेतिया एस्टेट' की कुल भूमि में से 6,505 एकड़ (लगभग 66 प्रतिशत) पर अतिक्रमण किया गया है. वहीं पूर्वी चंपारण में 3,219 एकड़ यानी लगभग 60 प्रतिशत भूमि पर अतिक्रमण हुआ है.

ये भी पढ़ें :-

जानें बेतिया महाराज और दो पत्नियों की पूरी कहानी, जिनकी 15000 एकड़ जमीन पर नीतीश सरकार करेगी कब्जा

रक्सौल: बेतिया राज की जमीन पर कब्जा के लिए भूमाफिया ने किया उपद्रव, थाने में महिला को पीटा

बेतिया राज की जमीन पर अवैध निर्माण, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.