ETV Bharat / state

देहरादून में आयोजित हुआ प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन, 250 से अधिक VIP हुये शामिल, हुई कई बड़ी घोषणाएं - OVERSEAS UTTARAKHANDI CONFERENCE

उत्तराखंड में जल्द प्रवासी उत्तराखंड परिषद का होगा गठन, प्रवासियों के लिए तैयार की जाएगी डेडीकेटेड वेबसाइट

OVERSEAS UTTARAKHANDI CONFERENCE
देहरादून में आयोजित हुआ प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 7, 2024, 3:14 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 6:45 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार राज्य का 24 वां स्थापना दिवस बड़ी ही सादगी से मनाने जा रही है. राज्य स्थापना दिवस को लेकर 7 नवंबर को देहरादून स्थित दून विश्वविद्यालय में प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम धामी ने देवभूमि रजत उत्सव का लोगो (LOGO) लांच किया. इसके साथ ही तिमूर परफ्यूम को इंटरनेशनल मार्केट के लिए भी लॉन्च किया. प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन में देश भर के तमाम हिस्सों से करीब 250 प्रवासी शामिल हुए.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद का गठन किया जाएगा. इसके साथ ही प्रवासियों की जानकारी देने के लिए एक डेडीकेटेड वेबसाइट भी तैयार की जा रही है. सीएम ने प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन में मौजूद सभी प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि साल में एक बार सभी प्रवासी अपने पैतृक स्थान पर जरूर जाएं. ऐसे में प्रवासी लोगों के सुझाव के आधार पर नीति और योजनाएं भी तैयार की जाएगी.

देहरादून में आयोजित हुआ प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन (ETV BHARAT)

राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत जो कि खितौली, बेरीनाग, पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं. राजस्थान के मुख्य सचिव ने कार्यक्रम के दौरान प्रवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा अभी भी इनका पुश्तैनी मकान नैनीताल में है. वे साल में 2 से 3 बार आते हैं. राजस्थान में मौजूद पुष्कर तीर्थ स्थल के समीप उत्तराखंड भवन के लिए सीएम धामी ने एक करोड़ रुपए दिए हैं. जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.

यही नहीं, बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी सुनील बर्तवाल जो कि वर्तमान समय में सचिव, मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स, भारत सरकार के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं इनका जन्म उत्तराखंड के बलोंडी गांव में हुआ. अपने संबोधन के दौरान आईएएस अधिकारी ने कहा उत्तराखंड में एक्सपोर्ट का पोटेंशियल काफी अधिक है. ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की 150 बिलियन डॉलर की डिमांड पूरी दुनिया है. उत्तराखंड की खेती ऑर्गेनिक खेती है. अगर इसका सर्टिफिकेशन कर दें तो काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा 25 से अधिक लोग एक साथ जुड़कर ऑर्गेनिक खेती करते हैं तो आसानी से ऑर्गेनिक प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट कर सकेंगें.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में किए जा रहे तमाम कामों की जानकारी दी. उन्होंने कहा देहरादून एयरपोर्ट की अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है. पंत नगर एयरपोर्ट जल्द ही, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के रूप में विकसित हो जायेगा. देहरादून से करीब 38 से 40 प्रमुख शहरों के लिए हेली सेवाएं संचालित हो रही हैं. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा प्रदेश के यूसीसी लागू करने की तिथि का जल्द ऐलान होगा. यूसीसी को लेकर अभी अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशिक्षण दिया जाना है. उन्होंने कहा प्रदेश में दंगारोधी कानून लाया गया.

पढे़ं- उत्तराखंड में नये जिलों की घोषणा पर जमकर हुई पॉलिटिक्स, आजतक धरातल पर नहीं उतरे वादे

देहरादून: उत्तराखंड सरकार राज्य का 24 वां स्थापना दिवस बड़ी ही सादगी से मनाने जा रही है. राज्य स्थापना दिवस को लेकर 7 नवंबर को देहरादून स्थित दून विश्वविद्यालय में प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम धामी ने देवभूमि रजत उत्सव का लोगो (LOGO) लांच किया. इसके साथ ही तिमूर परफ्यूम को इंटरनेशनल मार्केट के लिए भी लॉन्च किया. प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन में देश भर के तमाम हिस्सों से करीब 250 प्रवासी शामिल हुए.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद का गठन किया जाएगा. इसके साथ ही प्रवासियों की जानकारी देने के लिए एक डेडीकेटेड वेबसाइट भी तैयार की जा रही है. सीएम ने प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन में मौजूद सभी प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि साल में एक बार सभी प्रवासी अपने पैतृक स्थान पर जरूर जाएं. ऐसे में प्रवासी लोगों के सुझाव के आधार पर नीति और योजनाएं भी तैयार की जाएगी.

देहरादून में आयोजित हुआ प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन (ETV BHARAT)

राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत जो कि खितौली, बेरीनाग, पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं. राजस्थान के मुख्य सचिव ने कार्यक्रम के दौरान प्रवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा अभी भी इनका पुश्तैनी मकान नैनीताल में है. वे साल में 2 से 3 बार आते हैं. राजस्थान में मौजूद पुष्कर तीर्थ स्थल के समीप उत्तराखंड भवन के लिए सीएम धामी ने एक करोड़ रुपए दिए हैं. जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.

यही नहीं, बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी सुनील बर्तवाल जो कि वर्तमान समय में सचिव, मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स, भारत सरकार के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं इनका जन्म उत्तराखंड के बलोंडी गांव में हुआ. अपने संबोधन के दौरान आईएएस अधिकारी ने कहा उत्तराखंड में एक्सपोर्ट का पोटेंशियल काफी अधिक है. ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की 150 बिलियन डॉलर की डिमांड पूरी दुनिया है. उत्तराखंड की खेती ऑर्गेनिक खेती है. अगर इसका सर्टिफिकेशन कर दें तो काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा 25 से अधिक लोग एक साथ जुड़कर ऑर्गेनिक खेती करते हैं तो आसानी से ऑर्गेनिक प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट कर सकेंगें.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में किए जा रहे तमाम कामों की जानकारी दी. उन्होंने कहा देहरादून एयरपोर्ट की अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है. पंत नगर एयरपोर्ट जल्द ही, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के रूप में विकसित हो जायेगा. देहरादून से करीब 38 से 40 प्रमुख शहरों के लिए हेली सेवाएं संचालित हो रही हैं. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा प्रदेश के यूसीसी लागू करने की तिथि का जल्द ऐलान होगा. यूसीसी को लेकर अभी अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशिक्षण दिया जाना है. उन्होंने कहा प्रदेश में दंगारोधी कानून लाया गया.

पढे़ं- उत्तराखंड में नये जिलों की घोषणा पर जमकर हुई पॉलिटिक्स, आजतक धरातल पर नहीं उतरे वादे

Last Updated : Nov 7, 2024, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.