गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर जिले के एसपी ऑफिस में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने अपने 3 बच्चों के साथ पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की. मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने महिला को आत्मदाह करने से रोका और हिरासत में ले लिया. महिला करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के कामूपुर गांव की रहने वाली है. पड़ोसी से चल रहे नाली विवाद के चलते महिला ने सुसाइड की कोशिश की है. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है
बताया जा रहा है कि, कामूपुर गांव की रहने वाली गीता देवी का अपने पड़ोसी से नाली को लेकर विवाद चल रहा है. मामले को लेकर लगातार चल रहे विवाद के बीच महिला बुधवार को अपने परिवार के साथ एसपी ऑफिस पहुंची. महिला के साथ उसका पति और तीन बच्चे भी थे. इसी दौरान महिला ने अपने बच्चों और खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की.
एसपी ऑफिस के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला और बच्चों को आग लगाने से पहले ही पकड़ लिया. इस मामले में गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि, संबंधित थाने और एसडीएम से मामले के बारे में जानकारी मांगी गई है. इसके साथ ही उन्होने कहा कि, महिला का पड़ोसी से इस विवाद को लेकर समझौता हो गया था, लेकिन अब महिला ही उस राजीनामे को नहीं मान रही है. जबकी पड़ोसी का कहना है कि, पिछले 15 साल से नाली ऐसे ही बह रही है. मौके पर महिला के साथ अधिकारियों को भेजकर ग्राउंड पर मौजूदा हालात को देखेंगे. और फिर उसका समाधान कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: महिला ने कलक्ट्रेट में किया आत्मदाह का प्रयास, अस्पताल में भर्ती