वाराणसी : यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को अतिक्रमण के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान को लेकर पुलिस कमिश्नर ने निरीक्षण किया. निरीक्षण में पुलिस कमिश्नर ने पाया कि ट्रैफिक जाम, अतिक्रमण, मुख्य सड़क पर सवारियों को उतारा चढ़ाना देखकर पुलिस कमिश्नर ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है.
जिले में सोमवार को शहर क्षेत्र में अत्यधिक जाम वाले स्थानों का निरीक्षण करने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल निकले. इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण हटवाने और जाम की समस्या को लेकर लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी रविकांत मलिक को निलंबित कर दिया है. निरीक्षण के दौरान यातायात के दृष्टिगत महत्वपूर्ण स्थानों गिलट बाजार, अर्दली बाजार, पुलिस लाइन चौराहा, चौका घाट, रोडवेज, कैंट स्टेशन, गोलगड्डा तिराहा, मच्छोदरी, काशी स्टेशन, भदऊ चुंगी, सप्तसागर मंडी, भैसासुर घाट आदि मार्गों का निरीक्षण कर, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने और अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने गिलट बाजार, चौका घाट, गोलगड्डा, सप्तसागर मण्डी, मच्छोदरी, भदऊ चुंगी स्थानों पर लगातार जाम की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित चौकी प्रभारियों को फटकार लगाते हुए सख्त चेतावनी भी दी है.
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि शहर में जाम लगने पर संबंधित थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पर कार्रवाई होगी. उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शहर के कहीं भी अतिक्रमण की पुनरावृत्ति न होने पाए. अतिक्रमण हटाये गये स्थलों पर चेतावनी बोर्ड व बैरिकेट लगाकर, नियमित निगरानी की जाए. उन्होंने बताया कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व अस्पतालों के आस- पास सड़कों पर वाहन न खड़े हो और जो पार्किंग स्थल प्रतिष्ठानों में हो उसका प्रयोग किया जाए.