कोरिया: कोरिया में स्वच्छता के प्रति प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है. यहां साफ सफाई को लेकर हमारा शौचालय, हमारा सम्मान अभियान की शुरुआत की गई. इसके तहत जिले के कछार ग्राम पंचायत में कलेक्टर और अन्य अधिकारियों ने शौचालय निर्माण में श्रमदान किया. इस कार्य में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ सहित कई अधिकारी शामिल हुए.
शौचालय निर्माण में अधिकारियों का श्रमदान: कोरिया जिला प्रशासन की तरफ से स्वच्छता के प्रति समर्पण की मिसाल पेश की गई. हमारा शौचालय, हमारा सम्मान कार्यक्रम के तहत अधिकारियों ने शौचालय निर्माण के लिए काम किया. अधिकारियों ने खुद गड्ढे खोदे, रेत और सीमेंट को मिलाकर मसाला तैयार किया. इसके साथ ही निर्माण सामग्री उठाई, ईंट उठाकर दीवार जोड़ने का काम किया. जिला प्रशासन के अधिकारियों की इस कदम से वहां मौजूद लोग काफी अचंभित दिखे. लोगों ने इस प्रकार के मुहिम की तारीफ की. ग्रामीण भोला के घर में बन रहे शौचालय निर्माण में अधिकारियों ने श्रमदान किया.
शौचालय केवल एक निर्माण नहीं, यह आत्मसम्मान और स्वच्छ जीवन का प्रतीक है. टॉयलेट फॉर डिग्निटी के तहत जनजागरण किया जा रहा है. हम सभी की भागीदारी से ही स्वच्छता का सपना साकार हो सकता है- चंदन त्रिपाठी, कलेक्टर, कोरिया
"स्वच्छ भारत मिशन को मिलेगी मदद" : इस अवसर पर जिला प्रशासन ने कहा कि इस मुहिम से जिले में स्वच्छ भारत मिशन की मुहिम को मदद मिलेगी. कलेक्टर ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गांव के सभी लोग शौचालय निर्माण को प्राथमिकता दें. साफ सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं. जिला प्रशासन की इस पहल ने स्वच्छता के प्रति सामूहिक प्रयासों को शक्ति देने का काम किया है. इससे ग्रामीणों में जागरुकता आएगी और वह स्वच्छता के प्रतित सजग होंगे.