ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बाड़मेर में संगठनों का प्रदर्शन, सुरक्षा देने की मांग - Demonstration in Barmer

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.हिंदूवादी संगठन प्रदर्शन कर सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

Demonstration in Barmer
बाड़मेर में संगठनों का प्रदर्शन (Photo ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 7:03 PM IST

q
q (q)

बाड़मेर: बांग्लादेश में सरकार के तख्तापलट होने के बाद से वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसके विरोध में हिंदू संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. सोमवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में हिंदू संगठनों ने शहर के महावीर पार्क से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाल कर जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया.

इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने उपखंड अधिकारी समुंदर सिंह भाटी को राष्ट्रपति और गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रोकने और उनका सुरक्षा प्रदान करने की मांग की. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मनोहर बंसल ने कहा कि बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है. वहां महिलाओं पर अत्याचार और संपत्तियों को लूटने जैसी हृदयविदारक घटनाएं हो रही हैं. यह हिंदू संगठनों के लिए चिंता का विषय है.

पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सिरोही दौरा : बांग्लादेश के हालातों पर बोले - हमें अब लोगों में राष्ट्र भावना जगाना है

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति और गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रोकने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल हरिसिंह राठौड़ ने कहा कि बांग्लादेश में हमारे हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं. इसे देखकर हर हिंदू दु:खी है. उन्होंने बताया कि हमने ज्ञापन सौंपकर बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है. बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राज्य के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन हो रहे हैं. सभी एक सुर में बांग्लादेश में स्थित हिंदू परिवारों की सुरक्षा की मांग की है.

q
q (q)

बाड़मेर: बांग्लादेश में सरकार के तख्तापलट होने के बाद से वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसके विरोध में हिंदू संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. सोमवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में हिंदू संगठनों ने शहर के महावीर पार्क से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाल कर जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया.

इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने उपखंड अधिकारी समुंदर सिंह भाटी को राष्ट्रपति और गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रोकने और उनका सुरक्षा प्रदान करने की मांग की. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मनोहर बंसल ने कहा कि बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है. वहां महिलाओं पर अत्याचार और संपत्तियों को लूटने जैसी हृदयविदारक घटनाएं हो रही हैं. यह हिंदू संगठनों के लिए चिंता का विषय है.

पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सिरोही दौरा : बांग्लादेश के हालातों पर बोले - हमें अब लोगों में राष्ट्र भावना जगाना है

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति और गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रोकने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल हरिसिंह राठौड़ ने कहा कि बांग्लादेश में हमारे हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं. इसे देखकर हर हिंदू दु:खी है. उन्होंने बताया कि हमने ज्ञापन सौंपकर बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है. बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राज्य के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन हो रहे हैं. सभी एक सुर में बांग्लादेश में स्थित हिंदू परिवारों की सुरक्षा की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.