ETV Bharat / state

जैविक खेती को अपनाने के बाद बदली किसान की तकदीर, सब्जियों की बंपर पैदावार हुई

Organic farming in Hazaribag. सरकार जैविक विधि से खेती करने के लिए किसानों को जागरूक कर रही है. इसका असर भी दिखने लगा है. हजारीबाग के किसान भी जैविक खेती को अपना रहे हैं. एक किसान ने ऑर्गेनिक विधि से खेती कर बंपर पैदावार प्राप्त की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-February-2024/jh-haz-01-farmer-pkg-jh10035_17022024130548_1702f_1708155348_101.jpg
Organic Farming In Hazaribag
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 17, 2024, 5:00 PM IST

हजारीबाग में जैविक खेती पर रिपोर्ट और जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश.

हजारीबाग: खेती अब उद्योग का दर्जा प्राप्त कर रहा है. किसान परंपरागत खेती छोड़कर व्यावसायिक खेती की ओर बढ़ रहे हैं. हर रोज नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं, ताकि पैदावार बढ़ सके. वर्तमान समय में ऑर्गेनिक सब्जी की मांग बढ़ रही है. ऐसे में किसान भी जैविक खेती की ओर आगे बढ़ रहे हैं. हजारीबाग के किसान भी इसमें पीछे नहीं हैं. हजारीबाग के इचाक प्रखंड के भुसाई में किसान वीरेंद्र कुमार मेहता ने खुद से ऑर्गेनिक खाद तैयार कर खेती की और आज बंपर पैदावार प्राप्त कर रहे हैं.

यू-ट्यूब और विभिन्न स्रोतों से जानकारी प्राप्त कर तैयार किया ऑर्गेनिक खाद

किसान वीरेंद्र ने बताया कि उन्होंने यू-ट्यूब और विभिन्न स्रोतों से जानकारी प्राप्त कर ऑर्गेनिक खाद तैयार किया है. जिसमें आंवला, नीम, गोबर समेत अन्य सामान का उपयोग किया गया है. इसका परिणाम भी दिख रहा है. ऑर्गेनिक खाद के इस्तेमाल से उनके खेत में पत्ता गोभी और मटर की बंपर पैदावार हुई है. उन्होंने अन्य किसानों से ऑर्गेनिक खाद का उपयोग खेती में करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इच्छुक किसान जैविक खाद बनाने का फार्मूला लेने के लिए उनके पास आ सकते हैं.

10 एकड़ जमीन पर की ऑर्गेनिक विधि से खेती

इचाक प्रखंड के दरिया गांव के वीरेंद्र कुमार मेहता ने लगभग 10 एकड़ जमीन पर जैविक खेती की है. ऑर्गेनिक विधि से खेती करने पर उनकी फसल की मांग बढ़ी है. हजारीबाग के बाहर से भी लोग पहुंच रहे हैं और उनसे सब्जियां खरीद रहे हैं. हजारीबाग के अलावा व्यापारी धनबाद, रांची और पटना से भी ऑर्गेनिक उत्पाद खरीदने के लिए उनके खेत में पहुंच रहे हैं.

मटर और बंधा गोभी की बंपर पैदावार हुई

किसान वीरेंद्र ने बताया कि ऑर्गेनिक खाद का उपयोग करने से एक-एक पत्ता गोभी 3 किलो से अधिक का हो रहा है. साथ ही मटर का भी बंपर पैदावार हुआ है. अब तक वीरेंद्र एक लाख रुपए से अधिक की सब्जी बेच चुके हैं. उन्होंने कहा कि जैविक विधि अपना कर किसान बंपर पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. यह बदलते भारत की तस्वीर है .जहां किसान यू-ट्यूब समेत अन्य स्रोतों से जानकारी इकट्ठा कर खेती में प्रयोग कर रहे हैं. जिससे किसानों की तकदीर बदल रही है.

ये भी पढ़ें-

महंगे मॉल में नहीं यहां फुटपाथ पर बिकती है स्ट्रॉबेरी, अब गांव के लोग भी ले सकते हैं स्वाद

खेत में उतरा सॉफ्टवेयर इंजीनियरः सीख रहा धान रोपनी, नई तकनीक से किसानों को लाभान्वित करने की मंशा

खुद के उपजाए तरबूज पर किसान चलवा रहे ट्रक, जानिए क्या है वजह?

हजारीबाग में जैविक खेती पर रिपोर्ट और जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश.

हजारीबाग: खेती अब उद्योग का दर्जा प्राप्त कर रहा है. किसान परंपरागत खेती छोड़कर व्यावसायिक खेती की ओर बढ़ रहे हैं. हर रोज नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं, ताकि पैदावार बढ़ सके. वर्तमान समय में ऑर्गेनिक सब्जी की मांग बढ़ रही है. ऐसे में किसान भी जैविक खेती की ओर आगे बढ़ रहे हैं. हजारीबाग के किसान भी इसमें पीछे नहीं हैं. हजारीबाग के इचाक प्रखंड के भुसाई में किसान वीरेंद्र कुमार मेहता ने खुद से ऑर्गेनिक खाद तैयार कर खेती की और आज बंपर पैदावार प्राप्त कर रहे हैं.

यू-ट्यूब और विभिन्न स्रोतों से जानकारी प्राप्त कर तैयार किया ऑर्गेनिक खाद

किसान वीरेंद्र ने बताया कि उन्होंने यू-ट्यूब और विभिन्न स्रोतों से जानकारी प्राप्त कर ऑर्गेनिक खाद तैयार किया है. जिसमें आंवला, नीम, गोबर समेत अन्य सामान का उपयोग किया गया है. इसका परिणाम भी दिख रहा है. ऑर्गेनिक खाद के इस्तेमाल से उनके खेत में पत्ता गोभी और मटर की बंपर पैदावार हुई है. उन्होंने अन्य किसानों से ऑर्गेनिक खाद का उपयोग खेती में करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इच्छुक किसान जैविक खाद बनाने का फार्मूला लेने के लिए उनके पास आ सकते हैं.

10 एकड़ जमीन पर की ऑर्गेनिक विधि से खेती

इचाक प्रखंड के दरिया गांव के वीरेंद्र कुमार मेहता ने लगभग 10 एकड़ जमीन पर जैविक खेती की है. ऑर्गेनिक विधि से खेती करने पर उनकी फसल की मांग बढ़ी है. हजारीबाग के बाहर से भी लोग पहुंच रहे हैं और उनसे सब्जियां खरीद रहे हैं. हजारीबाग के अलावा व्यापारी धनबाद, रांची और पटना से भी ऑर्गेनिक उत्पाद खरीदने के लिए उनके खेत में पहुंच रहे हैं.

मटर और बंधा गोभी की बंपर पैदावार हुई

किसान वीरेंद्र ने बताया कि ऑर्गेनिक खाद का उपयोग करने से एक-एक पत्ता गोभी 3 किलो से अधिक का हो रहा है. साथ ही मटर का भी बंपर पैदावार हुआ है. अब तक वीरेंद्र एक लाख रुपए से अधिक की सब्जी बेच चुके हैं. उन्होंने कहा कि जैविक विधि अपना कर किसान बंपर पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. यह बदलते भारत की तस्वीर है .जहां किसान यू-ट्यूब समेत अन्य स्रोतों से जानकारी इकट्ठा कर खेती में प्रयोग कर रहे हैं. जिससे किसानों की तकदीर बदल रही है.

ये भी पढ़ें-

महंगे मॉल में नहीं यहां फुटपाथ पर बिकती है स्ट्रॉबेरी, अब गांव के लोग भी ले सकते हैं स्वाद

खेत में उतरा सॉफ्टवेयर इंजीनियरः सीख रहा धान रोपनी, नई तकनीक से किसानों को लाभान्वित करने की मंशा

खुद के उपजाए तरबूज पर किसान चलवा रहे ट्रक, जानिए क्या है वजह?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.