ETV Bharat / state

17 दिन पहले एपीओ हुए प्रतापगढ़ CMHO को पद पर बने रहने के आदेश जारी - Pratapgarh CMHO - PRATAPGARH CMHO

प्रतापगढ़ सीएमएचओ और राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के बहनोई के एपीओ के आदेश को वापस ले लिया गया है. सीएमएचओ जीवराज मीणा को फिर से प्रतापगढ़ सीएमएचओ पद पर बने रहने के आदेश जारी किए गए हैं.

Pratapgarh CMHO
जीवराज मीणा फिर बने प्रतापगढ़ सीएमएचओ (ETV Bharat Pratapgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2024, 9:03 PM IST

प्रतापगढ़: सीएमएचओ और राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के बहनोई के एपीओ होने के 17 दिन बाद ही एपीओ के आदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ग्रुप 2 विभाग एवं पंचायती राज की संयुक्त शासन सचिव निशा मीना ने वापस ले लिया है. मंत्री के बहनोई और प्रतापगढ़ सीएमएचओ जीवराज मीणा को फिर से प्रतापगढ़ सीएमएचओ पद पर बने रहने के आदेश जारी किए गए हैं. 17 दिन पहले 24 अगस्त को निशा मीना ने ही एपीओ के आदेश भी जारी किए थे. इसके लेकर अब राजनीतिक गलियारों में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस और बीएपी के नेताओं द्वारा भी जमकर इसका विरोध किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : चर्चा का विषय बना राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के बहनोई का APO आदेश, सोशल मीडिया पर छिड़ी सियासी जंग - Pratapgarh CHMO APO

कलेक्टर की बैठक में शामिल हुए सीएमएचओ : सीएमएचओ के एपीओ से बहाली के आदेश से एक दिन पहले ही बुधवार को मिनी सचिवालय में हुई प्रशासनिक बैठक में सीएमएचओ जीवराज मीणा ने चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में भाग भी ले लिया. एपीओ के आदेश की बहाली के पहले उनका प्रशासनिक बैठक में शामिल होना भी कई सवाल खड़े कर रहा है.

Order Copy
आदेश की कॉपी (ETV Bharat Pratapgarh)

कांग्रेस और बीएपी के नेताओं ने दिए बयान : मामले में पूर्व विधायक रामलाल मीणा ने हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के आदेश कानून के आदेश कुछ नहीं है, जनता सब देख रही है. पूरे मामले में बीएपी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री के करीबी को बड़े पद पर लगाना नियमों के विरुद्ध है.

प्रतापगढ़: सीएमएचओ और राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के बहनोई के एपीओ होने के 17 दिन बाद ही एपीओ के आदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ग्रुप 2 विभाग एवं पंचायती राज की संयुक्त शासन सचिव निशा मीना ने वापस ले लिया है. मंत्री के बहनोई और प्रतापगढ़ सीएमएचओ जीवराज मीणा को फिर से प्रतापगढ़ सीएमएचओ पद पर बने रहने के आदेश जारी किए गए हैं. 17 दिन पहले 24 अगस्त को निशा मीना ने ही एपीओ के आदेश भी जारी किए थे. इसके लेकर अब राजनीतिक गलियारों में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस और बीएपी के नेताओं द्वारा भी जमकर इसका विरोध किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : चर्चा का विषय बना राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के बहनोई का APO आदेश, सोशल मीडिया पर छिड़ी सियासी जंग - Pratapgarh CHMO APO

कलेक्टर की बैठक में शामिल हुए सीएमएचओ : सीएमएचओ के एपीओ से बहाली के आदेश से एक दिन पहले ही बुधवार को मिनी सचिवालय में हुई प्रशासनिक बैठक में सीएमएचओ जीवराज मीणा ने चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में भाग भी ले लिया. एपीओ के आदेश की बहाली के पहले उनका प्रशासनिक बैठक में शामिल होना भी कई सवाल खड़े कर रहा है.

Order Copy
आदेश की कॉपी (ETV Bharat Pratapgarh)

कांग्रेस और बीएपी के नेताओं ने दिए बयान : मामले में पूर्व विधायक रामलाल मीणा ने हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के आदेश कानून के आदेश कुछ नहीं है, जनता सब देख रही है. पूरे मामले में बीएपी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री के करीबी को बड़े पद पर लगाना नियमों के विरुद्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.