हल्द्वानी/टिहरी: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हुआ. आम से लेकर खास सभी ने लोकतंत्र के महापर्व में वोट देकर अपना योगदान दिया. इसी क्रम में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने हल्द्वानी में अपने परिवार समेत छडायल स्थित जूनियर हाईस्कूल में मतदान किया. साथ ही टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह अपने मत का प्रयोग करने नरेंद्रनगर पहुंचीं. इसके अलावा कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने भी अपना वोट डाला.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने परिवार समेत डाला वोट: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बेटे संजीव आर्य और पत्नी समेत परिवार के लोगों के साथ मतदान किया. इसी बीच यशपाल आर्य ने कहा कि लोग आज परिवर्तन के लिए मतदान कर रहे हैं और उत्तराखंड में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. कांग्रेस के पांचों प्रत्याशी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी को बढ़-चढ़कर मतदान करना चाहिए, जिससे मजबूत लोकतंत्र बन सके.
नरेंद्रनगर में माला राज्य लक्ष्मी शाह ने डाला वोट: वहीं, टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि जनता विकास को लेकर वोट करेगी. आज लोकतंत्र का महापर्व है और मताधिकार हर नागरिक का अधिकार है, इसलिए इस अधिकार का प्रयोग करना लोकतंत्र के लिए बहुत आवश्यक है. वोट देने के दौरान उनके साथ महाराजा मनु जयेंद्र शाह, बेटी क्षीरज अरोड़ा और निवर्तमान पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार मौजूद रहे.
चकराता में विधायक प्रीतम सिंह ने दिया वोट: कांग्रेस से विधायक प्रीतम सिंह ने चकराता में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला. सभी जनपदों में लोकसभा मतदान को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. जनप्रतिनिधि हो या आम जनता सभी अपने घरों से निकलकर मतदान कर लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-