ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सैन्य प्रदर्शनी, टैंक मशीनगन और फाइटर प्लेन देखने का मौका - Know Your Army Mela

भारतीय सेना जिसका नाम सुनते और देखते ही शरीर में जोश उबाल मारने लगता है. सेना और उनके साजो सामान को करीब से देखने का सुनहरा मौका आपको मिलने वाला है. सेना के जवान रायपुर में अपने बहादुरी का प्रदर्शन करने लिए पहुंचे हैं. आधुनिक हथियारों से लैस, फाइटर प्लेन और टैंक के साथ जब जवान रायपुर के साइंस कॉलेज में लैंड करेंगे तब आपकी सांसे कुछ पलों के लिए थम जाएंगी.

KNOW YOUR ARMY MELA
फाइटर प्लेन देखने का छत्तीसगढ़ में मौका (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 1, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Oct 1, 2024, 9:47 PM IST

रायपुर: साइंस कॉलेज रायपुर के मैदान में भारतीय सेना की ओर से 5 और 6 अक्टूबर को ''नो योर आर्मी मेला'' का आयोजन किया जा रहा है. मेले की तैयारियां अपने चरम पर हैं. मेले में आपको सेना के हथियार और फाइटर प्लेन देखने को भी मिलेंगे. मेले में फाइटर प्लेन, हेलीकॉप्टर, मशीनगर और कई जंगी साजो सामान नजर आएगा. सेना के जवान जब कदमताल करते हुए साइंस कॉलेज के मैदान में उतरेंगे तब आपके जोश का पैमाना सातवें आसमान पर होगा. खुद सीएम विष्णु देव साय ने भी कहा है कि सेना को करीब से देखने का अनुभव अपने आप में अनोखा होगा, युवाओं को जरुर यहां जाना चाहिए.

नो योर आर्मी मेला: नो योर आर्मी मेला में सेना के 500 जवान हिस्सा लेंगे. मेले में 50 से ज्यादा तरह के घातक हथियार जो सेना इस्तेमाल करती है उसका प्रदर्शन किया जाएगा. फाइटर प्लेन को भी करीब से जानने और देखने का मौका मिलेगा. कलेक्टर गौरव सिंह और सेना के ब्रिगेडियर अमन आनंद ने बताया कि युवाओं को इस मेले में आकर भारतीय सेना के गौरव को देखना चाहिए. सेना के जवानों से अनुशासन से सीखना चाहिए. मेले में आधुनिक ड्रोन का भी प्रदर्शन किया जाएगा. मेले में एक स्टॉल भी लगाया जाएगा. स्टॉल के जरिए जो युवा सेना में जाना चाहते हैं उनको वहां पर पूरी जानकारी दी जाएगी.

हेलीकॉप्टर से मैदान में उतरेंग जांबाज कमांडो (ETV Bharat)

हेलीकॉप्टर से उतरेंगे मैदान में कमांडो: मेले में सिर्फ हथियारों की प्रदर्शनी नहीं होगी बल्कि सेना की बाइक राइड और घुड़सवारी दल को भी करीब से देखने का मौका मिलेगा. सेना के कमांडो साइंस कॉलेज के मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. सेना के जवान अपनी अदभुत युद्ध कला के कौशल से आपका दिल जीतने के लिए तैयार हैं. जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम स्थल के आस पास का क्षेत्र छावनी में तब्दील होगा. सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम होंगे.

छत्तीसगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली 4 से 12 दिसंबर तक, ये कैंडिडेट्स हो सकते हैं शामिल - Agniveer Recruitment
टैंक्स और आधुनिक हथियारों के साथ छत्तीसगढ़ पहुंचे आर्मी के जवान - Know Your Army Mela
सेना दिवस 2024 : लखनऊ में 15 जनवरी को होगा भारतीय सेना का शक्ति प्रदर्शन, हथियारों की लगेगी प्रदर्शनी

रायपुर: साइंस कॉलेज रायपुर के मैदान में भारतीय सेना की ओर से 5 और 6 अक्टूबर को ''नो योर आर्मी मेला'' का आयोजन किया जा रहा है. मेले की तैयारियां अपने चरम पर हैं. मेले में आपको सेना के हथियार और फाइटर प्लेन देखने को भी मिलेंगे. मेले में फाइटर प्लेन, हेलीकॉप्टर, मशीनगर और कई जंगी साजो सामान नजर आएगा. सेना के जवान जब कदमताल करते हुए साइंस कॉलेज के मैदान में उतरेंगे तब आपके जोश का पैमाना सातवें आसमान पर होगा. खुद सीएम विष्णु देव साय ने भी कहा है कि सेना को करीब से देखने का अनुभव अपने आप में अनोखा होगा, युवाओं को जरुर यहां जाना चाहिए.

नो योर आर्मी मेला: नो योर आर्मी मेला में सेना के 500 जवान हिस्सा लेंगे. मेले में 50 से ज्यादा तरह के घातक हथियार जो सेना इस्तेमाल करती है उसका प्रदर्शन किया जाएगा. फाइटर प्लेन को भी करीब से जानने और देखने का मौका मिलेगा. कलेक्टर गौरव सिंह और सेना के ब्रिगेडियर अमन आनंद ने बताया कि युवाओं को इस मेले में आकर भारतीय सेना के गौरव को देखना चाहिए. सेना के जवानों से अनुशासन से सीखना चाहिए. मेले में आधुनिक ड्रोन का भी प्रदर्शन किया जाएगा. मेले में एक स्टॉल भी लगाया जाएगा. स्टॉल के जरिए जो युवा सेना में जाना चाहते हैं उनको वहां पर पूरी जानकारी दी जाएगी.

हेलीकॉप्टर से मैदान में उतरेंग जांबाज कमांडो (ETV Bharat)

हेलीकॉप्टर से उतरेंगे मैदान में कमांडो: मेले में सिर्फ हथियारों की प्रदर्शनी नहीं होगी बल्कि सेना की बाइक राइड और घुड़सवारी दल को भी करीब से देखने का मौका मिलेगा. सेना के कमांडो साइंस कॉलेज के मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. सेना के जवान अपनी अदभुत युद्ध कला के कौशल से आपका दिल जीतने के लिए तैयार हैं. जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम स्थल के आस पास का क्षेत्र छावनी में तब्दील होगा. सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम होंगे.

छत्तीसगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली 4 से 12 दिसंबर तक, ये कैंडिडेट्स हो सकते हैं शामिल - Agniveer Recruitment
टैंक्स और आधुनिक हथियारों के साथ छत्तीसगढ़ पहुंचे आर्मी के जवान - Know Your Army Mela
सेना दिवस 2024 : लखनऊ में 15 जनवरी को होगा भारतीय सेना का शक्ति प्रदर्शन, हथियारों की लगेगी प्रदर्शनी
Last Updated : Oct 1, 2024, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.