सरायकेला-खरसावांः मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ अभियान में सरायकेला पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने कुचाई थाना क्षेत्र से अवैध अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त अवैध अफीम की कीमत 15 लाख रुपए है. इसकी पुष्टि सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने की है.
सरायकेला एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित की गई थी पुलिस टीम
एसपी ने बताया कि सरायकेला एसडीपीओ को सूचना मिली थी कि दलभंगा रोड से अफीम की तस्करी की जा रही है. सूचना का सत्यापन और कार्रवाई के लिए एसडीपीओ सरायकेला के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. जिसमें एसडीपीओ सरायकेला संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी यशवंत कुमार ने कॉपलोंग मोड़ के पास सड़क की दोनों तरफ सशस्त्र बलों के सहयोग से एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया.
कॉपलोंग मोड़ के पास एक बाइक सवार गिरफ्तार, दूसरा फरार
इस दौरान करीब 1:30 बजे एक बाइक पर दो लोग आते दिखे. पुलिस ने जब बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो बाइक पर पीछे बैठा शख्स उतरकर भागने लगा. सशस्त्र बलों ने शख्स को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. हालांकि बाइक चला रहा शख्स पकड़ा गया. पुलिस की पूछताछ में शख्स ने अपना नाम रोहन पातर बताया और पता ग्राम बारुहातु, पो. दलभंगा, थाना-कुचाई बताया. वहीं भागने वाले शख्स की भी पहचान बताई. भागने वाला शख्स दीपक मुंडा ग्राम- बुरांगडीह, थाना कुचाई का निवासी है. पुलिस ने तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से तीन किलो 20 ग्राम अफीम जब्त किया है.बरामद अफीम की कीमत तकरीबन 15 लाख रुपए आंकी गई है.
मादक पदार्थों के खिलाफ जारी रहेगा अभियानः एसपी
सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि अफीम और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर के तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने विशेष रणनीति तैयार की है.
ये भी पढ़ें-
आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से महिला ड्रग पेडलर गिरफ्तार, 230 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद
सरायकेला पुलिस के हत्थे चढ़े बिहार के दो गांजा तस्कर, बस से कर रहे थे तस्करी
ट्रेलर गाड़ी पर लोड 810 किलोग्राम गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार