ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में पिकअप से 25 लाख का अफीम डोडा चूरा जब्त, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज - Opium powder seized in bhilwara

भीलवाड़ा जिले में पुलिस की अफीम तस्करों पर कार्रवाई जारी है. पुलिस आए दिन मादक पदार्थ जब्त कर रही है. इसी के तहत शुक्रवार को जिले की गंगापुर थाना पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी से 3 क्विंटल 40 किलो अफीम डोडा जब्त किया है.

Opium powder seized in bhilwara
भीलवाड़ा में पिकअप से 25 लाख का अफीम डोडा चूरा जब्त (photo etv bharat bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 7:50 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की गंगापुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप गाड़ी से 3 क्विंटल 40 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार इस मादक पदार्थ की कीमत 25 लाख रुपए है.

गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत तस्करों पर भी कार्रवाई की जा रही है. यहां गंगापुर क्षेत्र के पोटला कस्बे के मझावास रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को रातलियास गांव की तरफ से एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी. पुलिस ने उसे रुकवाया. इस बीच चालक पिकअप छोड़कर भाग गया. पुलिस ने पिकअप में से प्लास्टिक के कट्टों में भरा 340 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया.

पढ़ें: रूई की आड़ में कर रहे थे तस्करी, 590 किलो डोडा चूरा बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

खेतों में नष्ट करना होता है डोडाचूरा: गौरतलब है कि भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ व मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में अफीम की खेती होती है. नियमानुसार अफीम नारकोटिक्स विभाग को जमा करवाई जाती है और डोडा चूरा खेत में ही नष्ट किया जाता है, लेकिन कुछ डोडा चूरा अफीम उत्पादक किसान बचा लेते हैं और उसको तस्करों को सप्लाई किया जाता है. यह डोडा चूरा राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र सहित अन्य प्रदेशों में महंगे दामों पर बिकता है.

कुचामन जिले में पीलवा थाना पुलिस को अफीम तस्करी के खिलाफ छापेमारी में बड़ी सफलता मिली है. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों अनुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर पीलवा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों से जुड़े इस मामले में पुलिस ने आरोपी सिटावट गांव निवासी किशनाराम (36) गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 1.40 लाख रुपए बाजार कीमत का 72.10 ग्राम अफीम बरामद की है. साथ ही आरोपी की बाइक भी जब्त किया है.

भीलवाड़ा. जिले की गंगापुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप गाड़ी से 3 क्विंटल 40 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार इस मादक पदार्थ की कीमत 25 लाख रुपए है.

गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत तस्करों पर भी कार्रवाई की जा रही है. यहां गंगापुर क्षेत्र के पोटला कस्बे के मझावास रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को रातलियास गांव की तरफ से एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी. पुलिस ने उसे रुकवाया. इस बीच चालक पिकअप छोड़कर भाग गया. पुलिस ने पिकअप में से प्लास्टिक के कट्टों में भरा 340 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया.

पढ़ें: रूई की आड़ में कर रहे थे तस्करी, 590 किलो डोडा चूरा बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

खेतों में नष्ट करना होता है डोडाचूरा: गौरतलब है कि भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ व मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में अफीम की खेती होती है. नियमानुसार अफीम नारकोटिक्स विभाग को जमा करवाई जाती है और डोडा चूरा खेत में ही नष्ट किया जाता है, लेकिन कुछ डोडा चूरा अफीम उत्पादक किसान बचा लेते हैं और उसको तस्करों को सप्लाई किया जाता है. यह डोडा चूरा राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र सहित अन्य प्रदेशों में महंगे दामों पर बिकता है.

कुचामन जिले में पीलवा थाना पुलिस को अफीम तस्करी के खिलाफ छापेमारी में बड़ी सफलता मिली है. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों अनुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर पीलवा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों से जुड़े इस मामले में पुलिस ने आरोपी सिटावट गांव निवासी किशनाराम (36) गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 1.40 लाख रुपए बाजार कीमत का 72.10 ग्राम अफीम बरामद की है. साथ ही आरोपी की बाइक भी जब्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.