हजारीबाग: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी का उम्मीदवार कौन होगा, इसे लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. इस बीच, पार्टी के हजारीबाग लोकसभा चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं से उम्मीदवारों के बारे में जानकारी लेने के लिए रायशुमारी की गयी. जिसमें शामिल होने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी पहुंचे. इस रायशुमारी के लिए हजारीबाग के करीब 130 कार्यकर्ताओं की लिस्ट तैयार की गई है. जो रांची से आए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को अपनी पसंद के हिसाब से तीन उम्मीदवारों के नाम देंगे. इसमें मौजूदा सांसद स्वयं भी शामिल हैं. इसके बाद पार्टी पदाधिकारी सूची लेकर हाईकमान को भेजेंगे. इसके बाद उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जायेगी.
बीजेपी में रायशुमारी का खास महत्व
बीजेपी में रायशुमारी का खास महत्व है. खुद सांसद जयंत सिन्हा भी कहते हैं कि लोकतंत्र का सबसे अच्छा उदाहरण पार्टी में देखने को मिलता है, जहां वंशवाद की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. बल्कि कार्यकर्ता ही तय करते हैं कि उनके क्षेत्र से उम्मीदवार कौन होगा. रायशुमारी के लिए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सदर बरही, सदर, बड़कागांव, रामगढ़ और मांडू से कार्यकर्ता पहुंचे हैं.
एक तरफ पार्टी विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में रायशुमारी कार्यक्रम आयोजित कर रही है, वहीं दूसरी तरफ चुनाव की तैयारी भी साथ-साथ की जा रही है. पार्टी इन दिनों गांवों में 'गांव चलो' अभियान चला रही है, जिसमें कार्यकर्ता गांवों में जाकर लोगों को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसके साथ ही लाभार्थी सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है. जहां लाभार्थियों से बात कर उनसे फीडबैक ली जा रही है. पार्टी 4 मार्च को राज्य सरकार के खिलाफ हर ब्लॉक मुख्यालय पर धरना भी देगी.
सांसद के बारे में लिया जा रहा फीडबैक
रायशुमारी के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से मौजूदा सांसद के बारे में फीडबैक ले रही है. इसके अलावा संभावित उम्मीदवार कौन हो सकते हैं, इसकी भी तलाश की जा रही है. वहीं इस कार्यक्रम के जरिए कार्यकर्ताओं को उनकी महत्ता बताने का भी प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: हजारीबाग सीट का सफरनाम, यहां नहीं रहा किसी एक पार्टी का दबदबा, जानिए कब किसने दर्ज की जीत
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024ः जानिए अपने सांसद को लेकर हजारीबाग के युवाओं के मन में क्या है