नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. इंडिया गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. तमाम राजनीतिक दल अपने हित में मतदान करने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के लिए राजधानी में इन दिनों कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. हाल में मुख्यमंत्री केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए जमानत मिली है.
लेकिन, इस बीच आप की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला हो गया. सीएम केजरीवाल के ही पीएस बिभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप है. मारपीट की शिकायत दिल्ली पुलिस को मिलने के बाद यहां सियासत गरमा गई. भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. जबकि, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बिभव को गिरफ्तार भी कर लिया है.
वहीं, चुनावी रण के बीच स्वाति मालीवाल मामले पर दक्षिण दिल्ली की महिलाओं से ETV भारत की टीम ने बातचीत की. बातचीत के दौरान महिलाएं दो हिस्सों में बट गई. कुछ स्वाति मालीवाल के समर्थन में दिखी तो कुछ सीएम केजरीवाल के निजी सचिव और आम आदमी पार्टी के समर्थन में दिखीं.
संगम विहार की रहने वाली मंजू देवी ने कहा कि हमें सच्चाई का नहीं मालूम, लेकिन अगर किसी महिला के साथ ऐसा व्यवहार हुआ है तो यह बहुत गलत है. किसी भी पार्टी की महिला के साथ अगर ऐसा कोई करेगा तो वह इंसान नहीं है. वहीं, संगीता ने कहा कि स्वाति ने पार्टी को बदनाम करने के लिए झूठा आरोप लगाया है. सीएम के निजी सचिव को झूठे आरोप में फंसाया गया है.
वहीं, छाया ने कहा कि स्वाति मालीवाल एक वीडियो में सोफे पर बैठी नजर आ रही है. इसमें वह खुद पुलिस वालों को धमकाते हुए दिखीं. उन्होंने कहा कि यह सब पार्टी और बिभव को बदनाम करने की साजिश है. मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया. आज से पहले भी वह सीएम हाउस जाती थी, लेकिन ऐसी कभी घटना नहीं हुई. आखिर ऐसी क्या बात हो गई जो उन्हें यह काम करना पड़ गया.
ये भी पढ़ें: