ETV Bharat / state

साइबर ठगों के खिलाफ 'वज्र प्रहार', 33 पुलिस टीमों ने कार्रवाई कर दबोचे 31 साइबर ठग - दबोचे 31साइबर ठग

Operation Vajra Prahar, डीग पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ एक दिवसीय अभियान ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाकर 31 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, ठगों के पास से 51 मोबाइल, 47 फर्जी सिमकार्ड, 35 एटीएम कार्ड समेत कुल 4,97,150 रुपए बरामद हुए हैं.

Operation Vajra Prahar
Operation Vajra Prahar
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2024, 10:17 PM IST

भरतपुर. डीग जिला पुलिस ने साइबर ठगों के विरुद्ध एक दिवसीय अभियान ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाकर 31साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की 33 टीमों ने कार्रवाई कर अपराधियों को दबोचा है. साथ ही इनके कब्जे से 51 मोबाइल, 47 फर्जी सिमकार्ड, 35 एटीएम कार्ड समेत कुल 4,97,150 रुपए बरामद किए हैं. कार्यवाही के दौरान 5 हजार के ईनामी साइबर ठग को भी गिरफ्तार किया है.

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशन में जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ एक दिवसीय ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया गया. इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग गुमनाराम एवं सीओ डीग आशीष कुमार प्रजापत, सीओ कामां देशराज कुलदीप एवं सीओ पहाडी गिर्राज मीणा के निर्देशन में जिला डीग के सभी थानाधिकारी, डीएसटी टीम व क्यूआरटी की कुल 33 पुलिस टीमें गठित कर कार्यवाही की गई.

इसे भी पढ़ें - ऑपरेशन वज्र प्रहार: हिस्ट्रीशीटर मंजूर बाला के दो मंजिला भवन और दुकानों पर गरजा बुलडोजर, भाई भी है हिस्ट्रीशीटर

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि टीमों ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की. इसके तहत सीकरी थाना क्षेत्र से 11 साइबर अपराधी, जुरहरा थाना क्षेत्र से 3 साइबर ठग, कामां क्षेत्र से 5 ठग, खोह थाना क्षेत्र से 4 अपराधी, डीग कोतवाली क्षेत्र से 4 साइबर अपराधी समेत कुल 31 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए.

ऐसे करते थे ठगी : एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि ये अपराधी ओएलएक्स, सेक्सटोर्शन, पेंसिल कंपनी में जॉब दिलाने के नाम पर अपने झांसे में लेते और ठगी की रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेते. सेक्सटोर्शन मामले में लोगों को ब्लैकमेल कर के रकम ऐंठ लेते. एसपी उपाध्याय ने बताया कि जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

भरतपुर. डीग जिला पुलिस ने साइबर ठगों के विरुद्ध एक दिवसीय अभियान ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाकर 31साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की 33 टीमों ने कार्रवाई कर अपराधियों को दबोचा है. साथ ही इनके कब्जे से 51 मोबाइल, 47 फर्जी सिमकार्ड, 35 एटीएम कार्ड समेत कुल 4,97,150 रुपए बरामद किए हैं. कार्यवाही के दौरान 5 हजार के ईनामी साइबर ठग को भी गिरफ्तार किया है.

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशन में जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ एक दिवसीय ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया गया. इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग गुमनाराम एवं सीओ डीग आशीष कुमार प्रजापत, सीओ कामां देशराज कुलदीप एवं सीओ पहाडी गिर्राज मीणा के निर्देशन में जिला डीग के सभी थानाधिकारी, डीएसटी टीम व क्यूआरटी की कुल 33 पुलिस टीमें गठित कर कार्यवाही की गई.

इसे भी पढ़ें - ऑपरेशन वज्र प्रहार: हिस्ट्रीशीटर मंजूर बाला के दो मंजिला भवन और दुकानों पर गरजा बुलडोजर, भाई भी है हिस्ट्रीशीटर

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि टीमों ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की. इसके तहत सीकरी थाना क्षेत्र से 11 साइबर अपराधी, जुरहरा थाना क्षेत्र से 3 साइबर ठग, कामां क्षेत्र से 5 ठग, खोह थाना क्षेत्र से 4 अपराधी, डीग कोतवाली क्षेत्र से 4 साइबर अपराधी समेत कुल 31 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए.

ऐसे करते थे ठगी : एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि ये अपराधी ओएलएक्स, सेक्सटोर्शन, पेंसिल कंपनी में जॉब दिलाने के नाम पर अपने झांसे में लेते और ठगी की रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेते. सेक्सटोर्शन मामले में लोगों को ब्लैकमेल कर के रकम ऐंठ लेते. एसपी उपाध्याय ने बताया कि जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.