जयपुर. राजस्थान में पड़ोसी देश की सीमा पर नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए राजस्थान पुलिस ऑपरेशन सीमा संकल्प चला रही है. इसके तहत नशे का व्यापार करने वाले तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है. नशे की खेप जब्त करने के साथ ही तस्करों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. इस कार्रवाई का ऐसा खौफ है कि तस्कर खुद अपने अवैध निर्माण हटवा रहे हैं.
दरअसल, पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सीमावर्ती जिलों में ऑपरेशन सीमा संकल्प चलाया जा रहा है. इसके तहत नशे के सौदागरों पर नकेल कसकर बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ हेरोइन की खेप जब्त कर तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है. इसके साथ ही श्रीगंगानगर पुलिस तस्करी में लिप्त बदमाशों की अवैध संपत्ति पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पिछले दिनों करीब दर्जनभर ऐसी कार्रवाई के बाद एक तस्कर ने खुद अपना अवैध कब्जा हटवाया और भविष्य में नशे की तस्करी नहीं करने का संकल्प भी लिया.
तस्करी नहीं छोड़ी तो घर तोड़ेंगे: श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने नशे के सौदागरों को साफ चेतावनी देते हुए कहा है कि तस्करी में लिप्त बदमाशों ने तस्करी नहीं छोड़ी तो उनका घर तोड़ेंगे. ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत तस्करों की अवैध संपत्ति चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद साधुवाली निवासी तस्कर हंसराज जाट ने अपने मकान के बाहर किए गए अतिक्रमण को खुद जेसीबी मंगवाकर ध्वस्त करवाया. एसपी गौरव यादव ने बताया कि हंसराज जाट के खिलाफ तस्करी के 11 मुकदमे दर्ज हैं. अब उसने सार्वजनिक रूप से गलत काम नहीं करने का संकल्प लिया है.
पढ़ें: यूपी की तर्ज पर राजस्थान पुलिस, नशा तस्करों के तीन मकानों पर चलवाया बुलडोजर
पीलीबंगा में 2 करोड़ की 400 ग्राम हेरोइन पकड़ी:हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा पुलिस ने बीते दिनों एक एसयूवी में ले जाई जा रही 400 ग्राम हेरोइन जब्त की है. जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपए है. इस कार्रवाई में पुलिस ने हरियाणा के तीन कुख्यात तस्करों को भी दबोच लिया. एसपी विकास सांगवान ने बताया कि लग्जरी वाहन में तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 400 ग्राम हेरोइन जब्त की गई. इस कार्रवाई में हरियाणा के तस्कर जग्गा सिंह, गुरविंदर सिंह और संदीप घिंटाला को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से एक लाख से अधिक की नकदी भी बरामद हुई है.
श्रीगंगानगर में 15 करोड़ की ड्रग पकड़ी: श्रीगंगानगर पुलिस ने बीते दिनों 15 करोड़ रुपए से ज्यादा का अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है. पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. हिंदुमलकोट में बाइक पर तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर 2.370 किलो हेरोइन जब्त की गई. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12.50 करोड़ रुपए है, जबकि बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर 585 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है. जिसकी कीमत 2.50 करोड़ रुपए है.
यह भी पढ़ें: पुलिस ने नशा तस्कर की बिल्डिंग पर चलाया बुलडोजर, सरकारी जमीन पर बना रखा था भवन
बाड़मेर में 50 हजार का इनामी तस्कर चढ़ा हत्थे: बाड़मेर में पुलिस ने नागाणा में बड़ी कार्रवाई कर कुख्यात तस्कर ठाकराराम को गिरफ्तार किया है. उस पर 50 हजार रुपए का इनाम है और वह चार साल से पैरोल पर फरार चल रहा था. वह राजस्थान के टॉप-25 बदमाशों में शामिल है. उसके कब्जे से फार्च्यूनर भी जब्त की गई है. एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि ठाकराराम 2020 में जेल से पैरोल पर छूटने के बाद से फरार था. इस दौरान उसने बड़े पैमाने पर तस्करी की वारदातों को अंजाम दिया. जिले की अनादरा, पचपदरा, बायतु तथा नागाणा थाना पुलिस ने कई बार पीछा कर उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस पर फायरिंग कर और पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भाग जाता.
श्रीगंगानगर में दर्जनभर तस्करों की संपत्ति पर एक्शन:ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत श्रीगंगानगर पुलिस तस्करों की संपत्तियों को चिह्नित कर उन पर बुलडोजर चला रही है. सूरतगढ़ में महिला तस्कर जसविंद्र कौर की सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए अवैध निर्माण को पिछले दिनों ध्वस्त किया गया है. उसके रिश्तदार भी तस्करी में लिप्त हैं. वहीं, श्रीगंगानगर के जवाहर नगर में तस्करों द्वारा कब्जा की गई जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. इस जमीन की कीमत करीब तीन करोड़ रुपए है. इससे पहले भी जिले में अलग-अलग स्थानों पर तस्करों की अवैध संपत्ति पर पुलिस ने स्थानीय निकाय से समन्वय कर कार्रवाई की है. श्रीगंगानगर में पिछले दिनों करीब दर्जनभर तस्करों की अवैध संपत्तियों पर पुलिस का एक्शन देखने को मिला है.