जयपुर : इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल में नई फ्लाइटों का भी संचालन होगा. अब जयपुर से नए शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी होगी. इंडिगो एयरलाइंस 7 नए शहर पटना, रांची, नागपुर और गुवाहाटी के लिए नई फ्लाइट शुरू होगी. भुवनेश्वर के लिए सप्ताह में तीन दिन और रांची के लिए सप्ताह में चार दिन फ्लाइट का संचालन होगा. गुवाहाटी, गोवा, नागपुर और जैसलमेर के लिए प्रतिदिन फ्लाइट संचालित होगी. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल-1 की शुरुआत होने के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स की संख्या में वृद्धि होने लगी है. एतिहाद एयरवेज ने अबू धाबी के लिए फ्लाइट्स की संख्या दोगुनी की है.
चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर विष्णु मोहन झा के मुताबिक जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल 1 के शुरू होने के बाद से लगातार फ्लाइट की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. हाल ही में जारी विंटर शेड्यूल में अबूधाबी, मस्कट और बैंकॉक को जोड़ने वाली उड़ानों की संख्या में वृद्धि हुई है. एतिहाद एयरवेज ने जयपुर-अबू धाबी को जोड़ने वाली फ्लाइट्स की संख्या को दोगुनी से अधिक करने की घोषणा की है. अब तक एतिहाद एयरवेज अबू धाबी के लिए प्रति सप्ताह चार उड़ानें संचालित कर रहा है. विंटर शेड्यूल में एतिहाद ने प्रति सप्ताह 11 उड़ानें संचालित करने की घोषणा की है. एतिहाद ने इस मार्ग पर 7 और उड़ानें संचालित करने का निर्णय किया है.
इसे भी पढ़ें- स्वर्णनगरी से दिल्ली और मुंबई के लिए हवाई सेवा, इंडिगो एयरलाइन ने की घोषणा - Flight from jailsamer
अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बढ़ीं : इसी तरह थाई एयर एशिया और सलाम एयर ने भी बैंकॉक और मस्कट के लिए प्रति सप्ताह एक-एक उड़ान बढ़ा दी है. पहले दोनों एयरलाइंस दोनों गंतव्यों के लिए प्रति सप्ताह 5 उड़ानें संचालित कर रही थीं. वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट 6 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों से जुड़ा है, जिनमें कुआलालंपुर, बैंकॉक, मस्कट, अबू धाबी, शारजाह और दुबई शामिल है. एयर एशिया , एतिहाद एयरवेज, थाई एयर एशिया, एयर अरबिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइस जेट और सलाम एयर जैसी एयरलाइंस कंपनियां अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए 33 साप्ताहिक उड़ानें और 66 साप्ताहिक मूवमेंट संचालित कर रही थीं.
जयपुर एयरपोर्ट से घरेलू फ्लाइटों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अभी रोजाना 68 फ्लाइट संचालित हो रही हैं. अब यह बढ़कर 90 तक हो जाएंगी. जयपुर से इंडिगो की ओर से भुवनेश्वर, गुवाहाटी, गोवा, रांची, जैसलमेर, नागपुर, पटना के नई फ्लाइट शुरू की जा रही है. वहीं, एलाइंस एयर की ओर से हिसार के लिए भी सप्ताह में दो दिन फ्लाइट शुरू की जाएगी. एयर इंडिया की ओर से दिल्ली, इंडिया एक्सप्रेस की ओर से चेन्नई, अकासा एयरलाइन की ओर से बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, स्पाइस जेट की ओर से अमृतसर और वाराणसी की फ्लाइट शुरू की जाएगी.