ETV Bharat / state

अयोध्या में भीड़ के कारण आस्था स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया पोस्टपोंड, नई तारीखों की सूची जारी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 28, 2024, 12:42 PM IST

Aastha special trains postponed:अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लगातार लोग दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे है. जिसके चलते अयोध्या में भारी भीड़ है. जिसके चलते रेलवे की ओर से विभिन्न राज्यों से आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने के ऐलान को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

भीड़ के कारण आस्था स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया पोस्टपोंड
भीड़ के कारण आस्था स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया पोस्टपोंड

नई दिल्ली : अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देश भर से लोग दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. ऐसे में अयोध्या में काफी भीड़ चल रही है. रेलवे की ओर से विभिन्न राज्यों से आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई थी. उत्तर रेलवे की ओर से भी ट्रेनें अयोध्या के लिए चलाई जानी हैं. ट्रेनों के लिए रूट भी निर्धारित कर दिया गया है. 22 जनवरी के बाद से ट्रेनें चलाई जानी थी लेकिन अयोध्या में भीड़ के चलते इन ट्रेनों के संचालन को पोस्टपोंड कर दिया गया है.

उत्तर रेलवे के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, और उत्तराखंड से उत्तर रेलवे की ओर से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की गई थी. 25 जनवरी को हरिद्वार से अयोध्या के लिए ट्रेन चलाई जानी थी लेकिन अयोध्या में भीड़ के कारण ट्रेनों का संचालन पोस्टपोंड कर दिया गया है.10 फरवरी तक अस्था स्पेशल ट्रेनों के संचालन का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए जो शेड्यूल तैयार किया गया है यानी की जो समय और रूट निर्धारित किया गया है. यदि अयोध्या में भीड़ कम हो जाती है तो उसी शेड्यूल से ट्रेनों का संचालन होगा. अन्यथा रूट वही रहेगा लेकिन ट्रेन के संचालन की तारीख पीछे कर दी जाएगी.

आस्था स्पेशल पूरी ट्रेन बुक होकर जाएगी. इसमें एक-एक टिकट बुक करने की सुविधा नहीं है. विभिन्न संस्थाओं की ओर से पूरी ट्रेन बुक कराई गई है. संस्था इन ट्रेनों से श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए अयोध्या लेकर जाएगी. लेकिन निर्धारित तारीख पर आस्था स्पेशल ट्रेनों का संचालन न होने से संस्था के लोगों को भी परेशानी होगी

दिल्ली से 12 दिन अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने का शेड्यूल तैयार किया गया है. दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए जाएंगे. इसके लिए 12 दिन दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. नई दिल्ली से अयोध्या कैंट के लिए 29 जनवरी, 2 फरवरी, 6 फरवरी और 8 फरवरी को आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का शेड्यूल है. पुरानी दिल्ली से अयोध्या कैंट 30 जनवरी, 3 फरवरी, 9 फरवरी को ट्रेन चलाने के शेड्यूल है. आनंद विहार से अयोध्या कैंट के लिए 31 जनवरी 4 फरवरी 10 फरवरी की तारीख निर्धारित की गई है. वहीं. हजरत निजामुद्दीन से अयोध्या कैंट के लिए 1 और 5 फरवरी को ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है लेकिन अयोध्या में भीड़ के चलते इन ट्रेनों का संचालन निरस्त भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत दिल्ली से 88वीं ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना, दर्शन के लिए निकले बुजुर्ग

उत्तराखंड से तीन दिन ट्रेन चलाने की तैयारीः

उत्तराखंड से प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या तक कुल तीन तारीखों पर आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की गई है. हरिद्वार से अयोध्या धाम तक 25 जनवरी को ट्रेन का संचालन करना था, लेकिन यह ट्रेन अयोध्या में भीड़ के कारण नहीं चल सकी और देहरादून से अयोध्या कैंट 1 फरवरी और योग नगरी ऋषिकेश से अयोध्या कैंट 8 फरवरी को आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए शेड्यूल की गई है. लेकिन अभी संचालन हो पाएगा या नहीं यह कहना मुश्किल है. फिलहाल आस्था ट्रेनों को चलाने की तय तारीख है वो इस तरह से है .

आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की तारीख
श्री माता वैष्णो देवी से अयोध्या 30 जनवरी और 7 फरवरी
शहीद कैप्टन तुषार महाजन से अयोध्या कैंट 6 फरवरी
जम्मू तवी से अयोध्या कैंट 6 फरवरी
पठानकोट से अयोध्या कैंट 9 फरवरी
अंब अंदौरा हिमाचल प्रदेश से अयोध्या कैंट 29 जनवरी और 7 फरवरी
ऊना हिमाचल से अयोध्या कैंट 5 फरवरी
अमृतसर पंजाब से अयोध्या धामः 7 फरवरी


ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत 79वीं ट्रेन रामेश्वरम् के लिए हुई रवाना, 780 बुजुर्ग हैं इस यात्रा में शामिल

नई दिल्ली : अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देश भर से लोग दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. ऐसे में अयोध्या में काफी भीड़ चल रही है. रेलवे की ओर से विभिन्न राज्यों से आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई थी. उत्तर रेलवे की ओर से भी ट्रेनें अयोध्या के लिए चलाई जानी हैं. ट्रेनों के लिए रूट भी निर्धारित कर दिया गया है. 22 जनवरी के बाद से ट्रेनें चलाई जानी थी लेकिन अयोध्या में भीड़ के चलते इन ट्रेनों के संचालन को पोस्टपोंड कर दिया गया है.

उत्तर रेलवे के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, और उत्तराखंड से उत्तर रेलवे की ओर से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की गई थी. 25 जनवरी को हरिद्वार से अयोध्या के लिए ट्रेन चलाई जानी थी लेकिन अयोध्या में भीड़ के कारण ट्रेनों का संचालन पोस्टपोंड कर दिया गया है.10 फरवरी तक अस्था स्पेशल ट्रेनों के संचालन का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए जो शेड्यूल तैयार किया गया है यानी की जो समय और रूट निर्धारित किया गया है. यदि अयोध्या में भीड़ कम हो जाती है तो उसी शेड्यूल से ट्रेनों का संचालन होगा. अन्यथा रूट वही रहेगा लेकिन ट्रेन के संचालन की तारीख पीछे कर दी जाएगी.

आस्था स्पेशल पूरी ट्रेन बुक होकर जाएगी. इसमें एक-एक टिकट बुक करने की सुविधा नहीं है. विभिन्न संस्थाओं की ओर से पूरी ट्रेन बुक कराई गई है. संस्था इन ट्रेनों से श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए अयोध्या लेकर जाएगी. लेकिन निर्धारित तारीख पर आस्था स्पेशल ट्रेनों का संचालन न होने से संस्था के लोगों को भी परेशानी होगी

दिल्ली से 12 दिन अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने का शेड्यूल तैयार किया गया है. दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए जाएंगे. इसके लिए 12 दिन दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. नई दिल्ली से अयोध्या कैंट के लिए 29 जनवरी, 2 फरवरी, 6 फरवरी और 8 फरवरी को आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का शेड्यूल है. पुरानी दिल्ली से अयोध्या कैंट 30 जनवरी, 3 फरवरी, 9 फरवरी को ट्रेन चलाने के शेड्यूल है. आनंद विहार से अयोध्या कैंट के लिए 31 जनवरी 4 फरवरी 10 फरवरी की तारीख निर्धारित की गई है. वहीं. हजरत निजामुद्दीन से अयोध्या कैंट के लिए 1 और 5 फरवरी को ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है लेकिन अयोध्या में भीड़ के चलते इन ट्रेनों का संचालन निरस्त भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत दिल्ली से 88वीं ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना, दर्शन के लिए निकले बुजुर्ग

उत्तराखंड से तीन दिन ट्रेन चलाने की तैयारीः

उत्तराखंड से प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या तक कुल तीन तारीखों पर आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की गई है. हरिद्वार से अयोध्या धाम तक 25 जनवरी को ट्रेन का संचालन करना था, लेकिन यह ट्रेन अयोध्या में भीड़ के कारण नहीं चल सकी और देहरादून से अयोध्या कैंट 1 फरवरी और योग नगरी ऋषिकेश से अयोध्या कैंट 8 फरवरी को आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए शेड्यूल की गई है. लेकिन अभी संचालन हो पाएगा या नहीं यह कहना मुश्किल है. फिलहाल आस्था ट्रेनों को चलाने की तय तारीख है वो इस तरह से है .

आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की तारीख
श्री माता वैष्णो देवी से अयोध्या 30 जनवरी और 7 फरवरी
शहीद कैप्टन तुषार महाजन से अयोध्या कैंट 6 फरवरी
जम्मू तवी से अयोध्या कैंट 6 फरवरी
पठानकोट से अयोध्या कैंट 9 फरवरी
अंब अंदौरा हिमाचल प्रदेश से अयोध्या कैंट 29 जनवरी और 7 फरवरी
ऊना हिमाचल से अयोध्या कैंट 5 फरवरी
अमृतसर पंजाब से अयोध्या धामः 7 फरवरी


ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत 79वीं ट्रेन रामेश्वरम् के लिए हुई रवाना, 780 बुजुर्ग हैं इस यात्रा में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.