हजारीबाग: कटकमदाग प्रखंड के कुसुम्भा गांव के 140 हाइवा गाड़ी का परिचालन बंद हो गया है. सभी गाड़ी इन दिनों गांव में ही खड़े हैं. लोकसभा चुनाव में हजारीबाग के कटकमदात प्रखंड के कुसुभा गांव की बूथ संख्या 183 और 184 के मतदाताओं ने मत का बहिष्कार किया था. ऐसे में कहा जा रहा है कि मतदान का बहिष्कार करने का ही यह परिणाम है.
गांव के लगभग 130 हाइवा का परिचालन बंद कर दिया गया है. यह हाइवा गाड़ी एनटीपीसी के कोयला खदान से कोयला लेकर बानादाग डंपिंग यार्ड तक पहुंचते थे. लेकिन 21 मई से एक भी गाड़ी का परिचालन नहीं किया जा रहा है. बताया जाता है कि कंपनी के वरीय पदाधिकारी कोयला डंप करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. जो भी गाड़ी जिसके मालिक कुसुम्भा गांव के हैं उन्हें कोयला लाने और डंप करने का इजाजत नहीं दी जा रही है. ग्रामीणों ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा यह कदम उठाया गया है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एनटीपीसी ने यह आदेश निर्गत किया है, ऐसे में यह स्पष्ट भी नहीं है कि क्यों परिचालन बंद किया गया है.
इस संदर्भ में ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी के एक अधिकारी ने मैसेज जारी किया था, जिसमें लिखा था कि एसडीएम ने सभी ट्रांसपोर्टरों और वाहन मालिकों से ये अनुरोध किया था कि वे अपना वोट जरूर दें और अपने संविधान की मर्यादा रखें. वोट आपका अधिकार है. वोट देना आपकी जिम्मेदारी बनती है. इसके बाद जब कुसुम्भा के ट्रांसपोर्टर और वाहन मालिकों ने वोट नहीं दिया तो, यह आदेश दिया गया कि कल से सभी गाड़ियों को रोक दिया और कानूनी कार्रवाई की जाए. हालांकि एसडीओ ने कहा है कि ऐसा कोई भी आदेश निर्गत नहीं किया गया है.
ग्रामीणों ने ऐलान कर दिया है कि अगर यह स्थिति रही तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन फिर से कुसुम्भा में होगा. इसके लिए कंपनी और जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा. दरअसल ग्रामीण बानादाग कोल स्लाइडिंग के पास फ्लाईओवर बनाने की मांग कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से वहां प्रदर्शन भी चल रहा था. लेकिन सकारात्मक पहल नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया था.
ये भी पढ़ें:
हजारीबाग के इस मतदान केंद्र पर नहीं पड़े एक भी वोट, जानिए क्या है वजह - LOK SABHA ELECTION 2024