ETV Bharat / state

ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस ने दबोचे 18 ठग, कार, बाइक, मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त

भरतपुर के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत एक सेक्सटॉर्शन गिरोह के 18 ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से वाहन, मोबाइल व अन्य सामाग्री जब्त की गई है.

18 thugs arrested in Bharatpur
साइबर ठगों पर पुलिस की कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 9:00 PM IST

कामां. गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में साइबर ठगों पर कार्रवाई पुलिस ने कार्रवाई की. ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत की गई कार्रवाई में 18 ठगों को दबोचा गया है. उनके कब्जे से कार, बाइक, मोबाइल, एटीएम कार्ड, लैपटॉप, चैकबुक, पासबुक व अन्य सामग्री जब्त की गई है.

आईजी राहुल प्रकाश की टीम ने शनिवार रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक सर्च ऑपरेशन चला कर सेक्सटॉर्शन के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 15 शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार कर तीन नाबालिग साइबर ठगों को निरुद्ध किया. इनसे 4 कार, 3 बाइक, 61 एटीएम कार्ड, 33 मोबाइल, 6 एटीएम, 3 स्वाइप मशीन, 6 लैपटॉप, मॉनिटर, 20 चैकबुक, 7 क्यूआर कोड प्लेट, 7 पासबुक, फिंगरप्रिंट डिवाइस व 6.62 लाख जब्त कर मामले दर्ज किए गए हैं.

पढ़ें: जयपुर में कॉल सेंटर से ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, उदयपुर में ठगी करने वाले 6 लोग गिरफ्तार

भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में साइबर ठगों पर कार्रवाई करने के लिए अपनी टीम को निर्देशित किया था। डीएसटी टीम के प्रभारी सुल्तान सिंह ने टीम के साथ तीन दिन तक साइबर ठगों की रेकी करते हुए तथ्य जुटाए गए। साइबर ठगों के साथ सहयोग करने वाले लोगों एवं ठगी का पैसा निकालने वाले ई-मित्र संचालक को भी चिन्हित किया गया। शनिवार रात्रि को 12:00 बजे एएसपी सतीश यादव, पहाड़ी डीएसपी गिर्राज सिंह, गोपालगढ़ थानाधिकारी विजय सिंह, रामेश्वर सिंह क्यूआरटी टीम आईजी ने गांव हैबतका ,पथराली रायबका में सुबह 6:00 बजे तक सर्च ऑपरेशन चला कर 18 साइबर ठगों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

पढ़ें: 35 लाख की साइबर ठगी करने वाला फरीदाबाद से गिरफ्तार, फर्जी RBI कर्मी बनकर देता था झांसा

रविवार दोपहर को आईजी राहुल प्रकाश एवं एसपी राजेश मीणा गोपालगढ़ थाने पहुंचे. आईजी ने बताया कि साइबर ठगों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत डीग पुलिस व रेंज स्पेशल टीम ने हाल ही में 13 मामले दर्ज कर 52 ठगों को गिरफ्तार कर 2 बाल अपचारियों को निरूद्ध किया है. आरोपियों से 84 मोबाइल फोन, 98 एटीएम कार्ड, 10 वाहन और 15.86 लाख रुपए जब्त किए. इसके अलावा 5 स्वाईप मशीन, 9 माईक्रो एटीएम, 2 लैपटॉप, 1 कम्प्यूटर, 7 क्यूआर कोड स्केनर, 27 चैकबुक, 18 पासबुक, 2 मोहर, 2 पासपोर्ट, 41 सिमकार्ड, अत्यधिक संख्या में अधार कार्ड/पेनकार्ड/पहचान पत्र बरामद किए गए हैं.

पढ़ें: ओएलएक्स से ठगी करने वाले 8 ठग गिरफ्तार, 17 मोबाइल बरामद

ई-मित्र संचालक निकलता था ठगी के पैसे: पथराली गांव में ई-मित्र संचालक साहिल साइबर ठगों के फर्जी एटीएम कार्ड से 20% कमीशन पर पैसे निकालता था. पुलिस ने 7 ठगों को चिन्हित कर 50 एटीएम कार्ड, 6 एम एटीएम कार्ड मशीन, सात बैंक पासबुक, 20 चेक बुक, 7 क्यूआर बार प्लेट, दो लैपटॉप तीन फिंगरप्रिंट डिवाइस, एक कंप्यूटर सीपीयू, चार मॉनिटर, ओपो मोबाइल फोन, एक बाइक और 4 लाख 87 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. ई मित्र संचालक से पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा कि कितने लोगों के साथ मिलकर ठगी का पैसा निकलता था.

कामां. गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में साइबर ठगों पर कार्रवाई पुलिस ने कार्रवाई की. ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत की गई कार्रवाई में 18 ठगों को दबोचा गया है. उनके कब्जे से कार, बाइक, मोबाइल, एटीएम कार्ड, लैपटॉप, चैकबुक, पासबुक व अन्य सामग्री जब्त की गई है.

आईजी राहुल प्रकाश की टीम ने शनिवार रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक सर्च ऑपरेशन चला कर सेक्सटॉर्शन के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 15 शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार कर तीन नाबालिग साइबर ठगों को निरुद्ध किया. इनसे 4 कार, 3 बाइक, 61 एटीएम कार्ड, 33 मोबाइल, 6 एटीएम, 3 स्वाइप मशीन, 6 लैपटॉप, मॉनिटर, 20 चैकबुक, 7 क्यूआर कोड प्लेट, 7 पासबुक, फिंगरप्रिंट डिवाइस व 6.62 लाख जब्त कर मामले दर्ज किए गए हैं.

पढ़ें: जयपुर में कॉल सेंटर से ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, उदयपुर में ठगी करने वाले 6 लोग गिरफ्तार

भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में साइबर ठगों पर कार्रवाई करने के लिए अपनी टीम को निर्देशित किया था। डीएसटी टीम के प्रभारी सुल्तान सिंह ने टीम के साथ तीन दिन तक साइबर ठगों की रेकी करते हुए तथ्य जुटाए गए। साइबर ठगों के साथ सहयोग करने वाले लोगों एवं ठगी का पैसा निकालने वाले ई-मित्र संचालक को भी चिन्हित किया गया। शनिवार रात्रि को 12:00 बजे एएसपी सतीश यादव, पहाड़ी डीएसपी गिर्राज सिंह, गोपालगढ़ थानाधिकारी विजय सिंह, रामेश्वर सिंह क्यूआरटी टीम आईजी ने गांव हैबतका ,पथराली रायबका में सुबह 6:00 बजे तक सर्च ऑपरेशन चला कर 18 साइबर ठगों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

पढ़ें: 35 लाख की साइबर ठगी करने वाला फरीदाबाद से गिरफ्तार, फर्जी RBI कर्मी बनकर देता था झांसा

रविवार दोपहर को आईजी राहुल प्रकाश एवं एसपी राजेश मीणा गोपालगढ़ थाने पहुंचे. आईजी ने बताया कि साइबर ठगों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत डीग पुलिस व रेंज स्पेशल टीम ने हाल ही में 13 मामले दर्ज कर 52 ठगों को गिरफ्तार कर 2 बाल अपचारियों को निरूद्ध किया है. आरोपियों से 84 मोबाइल फोन, 98 एटीएम कार्ड, 10 वाहन और 15.86 लाख रुपए जब्त किए. इसके अलावा 5 स्वाईप मशीन, 9 माईक्रो एटीएम, 2 लैपटॉप, 1 कम्प्यूटर, 7 क्यूआर कोड स्केनर, 27 चैकबुक, 18 पासबुक, 2 मोहर, 2 पासपोर्ट, 41 सिमकार्ड, अत्यधिक संख्या में अधार कार्ड/पेनकार्ड/पहचान पत्र बरामद किए गए हैं.

पढ़ें: ओएलएक्स से ठगी करने वाले 8 ठग गिरफ्तार, 17 मोबाइल बरामद

ई-मित्र संचालक निकलता था ठगी के पैसे: पथराली गांव में ई-मित्र संचालक साहिल साइबर ठगों के फर्जी एटीएम कार्ड से 20% कमीशन पर पैसे निकालता था. पुलिस ने 7 ठगों को चिन्हित कर 50 एटीएम कार्ड, 6 एम एटीएम कार्ड मशीन, सात बैंक पासबुक, 20 चेक बुक, 7 क्यूआर बार प्लेट, दो लैपटॉप तीन फिंगरप्रिंट डिवाइस, एक कंप्यूटर सीपीयू, चार मॉनिटर, ओपो मोबाइल फोन, एक बाइक और 4 लाख 87 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. ई मित्र संचालक से पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा कि कितने लोगों के साथ मिलकर ठगी का पैसा निकलता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.