गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. पुलिस चौकी प्रभारियों समेत पुलिस की कुल 201 पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग मामलों में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक साथ मिलकर 128 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ थाने में कुल 79 मामले दर्ज किए गए.
128 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी कर चोरी की वारदातों में शामिल, अवैध शराब बेचने वालों, जुआ खेलने और साइबर ठगी समेत विभिन्न अपराधों में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने कुल 924 पुलिसकर्मियों व अधिकारियों की कुल 201 पुलिस टीमें गठित की. पुलिस ने अभियान ऑपरेशन आक्रमण के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 31 उद्घोषित अपराधियों समेत विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल कुल 128 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
भारी मात्रा में अवैध नशा बरामद: इस दौरान पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस द्वारा 5 हजार के ईनामी बदमाश को भी गिरफ्तार किया है. इस दौरान हत्या के मामले में भी 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने 2 गुमशुदा लड़कियों को भी इस विशेष ऑपरेशन के दौरान बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (1004 बोतलें देसी शराब, 226 बोतल अंग्रेजी शराब व 202 बोतलें बियर) 874 ग्राम गांजा, 16590 रुपयों की नगदी, 2 देशी कट्टे व 2 कारतूस बरामद किए हैं. इस दौरान गलत लेन में ड्राइव करने वाले 41 वाहन चालकों/ मालिकों के चालान भी किए गए.
ये भी पढ़ें: नूंह में दहेज के लिए ससुराल पक्ष पर चार माह की गर्भवती महिला की हत्या का आरोप - Woman murdered in Nuh