फरीदाबाद: हरियाणा में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने प्रदेश के सभी जिलों में ऑपरेशन आक्रमण चलाया है. ऑपरेशन आक्रमण की तर्ज पर फरीदाबाद में पुलिस ने 87 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि 52 केस दर्ज किए हैं. इस दौरान फरीदाबाद पुलिस ने शहर के चप्पे-चप्पे पर अभियान चलाकर आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की.
आरोपियों का आपराधिक आंकड़ा: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि जिले में ऑपरेशन आक्रमण चलाया और 87 आरोपियों को काबू किया है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 52 केस दर्ज किए हैं. इस दौरान पुलिस ने 400 बोतल अवैध देसी शराब, 460 बोतले अंग्रेजी शराब और 444 बियर की बोतल बरामद की है. आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपये जुआ और सट्टा राशि भी बरामद की गई है.
फरीदाबाद क्राइम ग्राफ: इस दौरान पुलिस ने 1 लैपटॉप व 1 मोबाइल फोन बरामद किया. जबकि अवैध हथियार बरामद कर सात मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 6 देसी कट्टे, 1 कारतूस और चाकू भी बरामद किया है. इसके अलावा, NDPS के केस में 764 ग्राम गांजा बरामद किया गया. जबकि 13 पीओ, 3 बेल जंपर गिरफ्तार किए गए. वहीं, धोखाधड़ी के 3 मामलों में 2 लाख 81 हजार रुपये और 3 बाइकें भी बरामद की गई. लेन ड्राइविंग करने वाले 129 वाहन चालकों के चालान काटे गए.
पुलिस की जनता से अपील: वहीं, पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नशा रोकने के लिए नशा तस्करी करने वालों पर अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करें. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी. पुलिस ने एक नंबर जारी किया है. इस नंबर पर 9050891508 संपर्क कर पुलिस को आपराधिक मामलों की जानकारी दे सकते हैं. ताकि पुलिस जल्दी आरोपियों तक पहुंच सके और उन्हें काबू किया जा सके.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा, 6 घंटे में 139 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Operation Aakraman In Gurugram