ETV Bharat / state

IIT Patna में 16 साल बाद ओपन जिम की सुविधा शुरू, स्टूडेंट्स अब पढ़ाई के साथ फिटनेस पर ध्यान देंगे - IIT PATNA OPEN GYM

16 सालों बाद आईआईटी पटना कैंपस को ओपन जिम की सुविधा मिली है. इससे छात्रों में खुशी है. इसका उदघाटन निदेशक टीएन सिंह ने किया.

पटना आईआई ओपन जिम का निदेशक ने किया उद्घाटन
पटना आईआई ओपन जिम का निदेशक ने किया उद्घाटन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2024, 9:10 PM IST

पटना: पटना के बिहटा स्थित आईआईटी पटना कैंपस में 16 साल बाद ओपन जिम मिला है. जिम का उद्घाटन करते हुए IIT पटना के निदेशक टीएन सिंह ने कहा कि यह ओपन जिम में छात्र और कर्मचारी अपने फिटनेस पर ध्यान देंगे. इसे संतुलित जीवन शैली को बढ़ावा देने की संस्था की प्रतिबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

शक्ति प्रशिक्षण से लेकर कार्डियोलॉजिकल बूस्टिंग तक शामिल: निदेशक टीएन सिंह ने कहा कि ओपेन जिम के जरिए व्यक्ति अपने फिटनेस लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं. इस सुविधा को जोड़ना संस्थान के समुदाय के शारीरिक और मानसिक कल्याण को सुनिश्चित करने पर संस्थान के फोकस को रेखांकित करता है. ओपन जिम को विभिन्न प्रकार की फिटनेस दिनचर्या को समायोजित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें शक्ति-निर्माण प्रशिक्षण से लेकर कार्डियोलॉजिकल बूस्टिंग तक शामिल है.

आईआईटी पटना कैंपस को ओपन जिम
आईआईटी पटना कैंपस को ओपन जिम (ETV Bharat)

जिम में ये सुविधा मिलेगी: इस ओपन जिम में डबल चेस्ट प्रेस, आर्म व्हील, रोइंग मशीन, क्रिस वॉकर, ट्रिपल ट्विस्टर, क्रॉस ट्रेनर, ब्रिज लैडर, वेट लिफ्टिंग स्टेशन, एयर वॉकर, लेग प्रेस, एब्डॉमिनल बेंच, हॉर्स राइडर स्टेशन और साइकिल स्टेशन समेत सभी आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं.

"यह ओपन जिम आईआईटी पटना की समग्र जीवनशैली को बेहतर बनाने के प्रति प्रतिबद्धता का महत्वपूर्ण कदम है, जो शारीरिक फिटनेस और अकादमिक उत्कृष्टता के बीच एक संतुलन स्थापित करता है. अत्याधुनिक व्यायाम उपकरणों से सुसज्जित यह जिम सभी फिटनेस प्रेमियों को अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए आदर्श वातावरण प्रदान करेगा." -टीएन सिंह, निदेशक, IIT पटना

IIT Patna
IIT Patna (ETV Bharat)

ये लोग मौजूद रहे: इस मौके पर योगेंद्र सिंह (अधीक्षण अभियंता और परियोजना निदेशक), आर.एन.सिंह (कार्यकारी इंजीनियर और वरिष्ठ प्रबंधक, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, पटना),प्रो. ए. के. ठाकुर (डीन, अकादमिक और प्रशासन), डॉ. पी. के. तिवारी (एडीन, छात्र कल्याण), डॉ. अनुप केशरी (एडीन, अनुसंधान और विकास), डॉ. अरविंद कुमार झा (प्रमुख, आईडब्ल्यूडी) और आईआईटी पटना तथा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षकगण भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें

IIT Patna में 460 करोड़ की लागत बने भवन का पीएम ने किया उद्घाटन, शोध और एकेडमिक की समस्या दूर

IIT Patna का सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण, कल नए परिसर का पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे VC से उद्घाटन

World Top Scientist: साइबर अटैक से बचाकर दुनियां के टॉप 2% वैज्ञानिकों की लिस्ट में शामिल हुए पटना NIT के प्रोफेसर

IIT Patna में 17 अगस्त से जापानी भाषा की पढ़ाई होगी शुरू, 15वें स्थापना दिवस के अवसर पर इंडो-जापान मीट

पटना: पटना के बिहटा स्थित आईआईटी पटना कैंपस में 16 साल बाद ओपन जिम मिला है. जिम का उद्घाटन करते हुए IIT पटना के निदेशक टीएन सिंह ने कहा कि यह ओपन जिम में छात्र और कर्मचारी अपने फिटनेस पर ध्यान देंगे. इसे संतुलित जीवन शैली को बढ़ावा देने की संस्था की प्रतिबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

शक्ति प्रशिक्षण से लेकर कार्डियोलॉजिकल बूस्टिंग तक शामिल: निदेशक टीएन सिंह ने कहा कि ओपेन जिम के जरिए व्यक्ति अपने फिटनेस लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं. इस सुविधा को जोड़ना संस्थान के समुदाय के शारीरिक और मानसिक कल्याण को सुनिश्चित करने पर संस्थान के फोकस को रेखांकित करता है. ओपन जिम को विभिन्न प्रकार की फिटनेस दिनचर्या को समायोजित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें शक्ति-निर्माण प्रशिक्षण से लेकर कार्डियोलॉजिकल बूस्टिंग तक शामिल है.

आईआईटी पटना कैंपस को ओपन जिम
आईआईटी पटना कैंपस को ओपन जिम (ETV Bharat)

जिम में ये सुविधा मिलेगी: इस ओपन जिम में डबल चेस्ट प्रेस, आर्म व्हील, रोइंग मशीन, क्रिस वॉकर, ट्रिपल ट्विस्टर, क्रॉस ट्रेनर, ब्रिज लैडर, वेट लिफ्टिंग स्टेशन, एयर वॉकर, लेग प्रेस, एब्डॉमिनल बेंच, हॉर्स राइडर स्टेशन और साइकिल स्टेशन समेत सभी आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं.

"यह ओपन जिम आईआईटी पटना की समग्र जीवनशैली को बेहतर बनाने के प्रति प्रतिबद्धता का महत्वपूर्ण कदम है, जो शारीरिक फिटनेस और अकादमिक उत्कृष्टता के बीच एक संतुलन स्थापित करता है. अत्याधुनिक व्यायाम उपकरणों से सुसज्जित यह जिम सभी फिटनेस प्रेमियों को अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए आदर्श वातावरण प्रदान करेगा." -टीएन सिंह, निदेशक, IIT पटना

IIT Patna
IIT Patna (ETV Bharat)

ये लोग मौजूद रहे: इस मौके पर योगेंद्र सिंह (अधीक्षण अभियंता और परियोजना निदेशक), आर.एन.सिंह (कार्यकारी इंजीनियर और वरिष्ठ प्रबंधक, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, पटना),प्रो. ए. के. ठाकुर (डीन, अकादमिक और प्रशासन), डॉ. पी. के. तिवारी (एडीन, छात्र कल्याण), डॉ. अनुप केशरी (एडीन, अनुसंधान और विकास), डॉ. अरविंद कुमार झा (प्रमुख, आईडब्ल्यूडी) और आईआईटी पटना तथा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षकगण भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें

IIT Patna में 460 करोड़ की लागत बने भवन का पीएम ने किया उद्घाटन, शोध और एकेडमिक की समस्या दूर

IIT Patna का सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण, कल नए परिसर का पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे VC से उद्घाटन

World Top Scientist: साइबर अटैक से बचाकर दुनियां के टॉप 2% वैज्ञानिकों की लिस्ट में शामिल हुए पटना NIT के प्रोफेसर

IIT Patna में 17 अगस्त से जापानी भाषा की पढ़ाई होगी शुरू, 15वें स्थापना दिवस के अवसर पर इंडो-जापान मीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.