ETV Bharat / state

दिल्ली के अस्पतालों में आज से शुरू होंगी ओपीडी सेवाएं, डॉक्‍टरों ने खत्म की हड़ताल - OPD Services In Hospital - OPD SERVICES IN HOSPITAL

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद डॉक्‍टरों की हड़ताल खत्‍म हो गई है. 23 अगस्‍त से दिल्‍ली के अस्‍पतालों में ओपीडी सेवाएं शुरू हो जाएगी. अब मरीजों को दर-दर भटकना नहीं पढ़ेगा और बिना इलाज के वापस नहीं लौटना पड़ेगा.

delhi news
डॉक्‍टरों ने खत्म की हड़ताल (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 22, 2024, 10:55 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 7:35 AM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप व मर्डर की घटना के विरोध में हो रही देशभर के रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल गुरुवार को लगभग खत्म हो गई. इसी क्रम में दिल्ली के भी सभी सरकारी अस्पतालों में सभी आरडीए ने हड़ताल वापस ले ली. दिल्ली एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, जीटीबी हॉस्पिटल सहित सभी अस्पतालों के आरडीए ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का सम्मान करते हुए हड़ताल वापस लेने का ऐलान कर दिया है.

वहीं, डॉक्टर संगठनों ने भी हड़ताल और उनके प्रदर्शन को समर्थन करने के लिए लोगों का आभार जताते हुए हड़ताल वापस लेने के लिए अपना-अपना प्रेस वक्तव्य जारी कर दिया है. फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (फाइमा), एक्शन कमेटी फॉर सेंट्रल प्रोडक्शन एक्ट, फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (फोर्डा) और यूनाइटेड डॉक्टर फ्रंट एसोसिएशन (यूडीएफए) सहित दिल्ली के सभी डॉक्टर संगठनों ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की है.

11 दिन से चल रही थी हड़तालः बता दें, 12 अगस्त से दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में आरडीए के नेतृत्व में रेजिडेंट डॉक्टरों ने ओपीडी, इलेक्टिव सर्जरी और लैब सेवाओं को बंद कर हड़ताल शुरू की थी, जिससे दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में आने वाले हजारों मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. उन्हें ओपीडी में इलाज नहीं मिल पा रहा था और वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर थे.

हालांकि, अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं चालू थी, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं भी पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर रही थी. जिससे मरीजों को परेशानी हो रही थी. अब 11 दिन के बाद शुक्रवार से सभी अस्पतालों में फिर से ओपीडी, इलेक्टिव सर्जरी और लैब की सेवाएं शुरू हो जाएगी. साथ ही मरीजों को भी राहत मिलेगी. हड़ताल के कारण अस्पतालों में सर्जरी और ओपीडी के मरीजों का जो बोझ बढ़ेगा उसको भी कम करने में समय लगेगा. जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में बीते 11 दिन में हड़ताल के कारण 10,000 से ज्यादा सर्जरी भी टल गई थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली एम्स और RML हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, बोले- मरीजों की देखभाल सर्वोच्च प्राथमिकता

ये भी पढ़ें: 'लेडी डॉक्टर' का हत्यारा अब नहीं बचेगा, पूर्व प्रिंसिपल और चार डॉक्टरों का होगा पॉलीग्राफी टेस्‍ट

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप व मर्डर की घटना के विरोध में हो रही देशभर के रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल गुरुवार को लगभग खत्म हो गई. इसी क्रम में दिल्ली के भी सभी सरकारी अस्पतालों में सभी आरडीए ने हड़ताल वापस ले ली. दिल्ली एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, जीटीबी हॉस्पिटल सहित सभी अस्पतालों के आरडीए ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का सम्मान करते हुए हड़ताल वापस लेने का ऐलान कर दिया है.

वहीं, डॉक्टर संगठनों ने भी हड़ताल और उनके प्रदर्शन को समर्थन करने के लिए लोगों का आभार जताते हुए हड़ताल वापस लेने के लिए अपना-अपना प्रेस वक्तव्य जारी कर दिया है. फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (फाइमा), एक्शन कमेटी फॉर सेंट्रल प्रोडक्शन एक्ट, फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (फोर्डा) और यूनाइटेड डॉक्टर फ्रंट एसोसिएशन (यूडीएफए) सहित दिल्ली के सभी डॉक्टर संगठनों ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की है.

11 दिन से चल रही थी हड़तालः बता दें, 12 अगस्त से दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में आरडीए के नेतृत्व में रेजिडेंट डॉक्टरों ने ओपीडी, इलेक्टिव सर्जरी और लैब सेवाओं को बंद कर हड़ताल शुरू की थी, जिससे दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में आने वाले हजारों मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. उन्हें ओपीडी में इलाज नहीं मिल पा रहा था और वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर थे.

हालांकि, अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं चालू थी, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं भी पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर रही थी. जिससे मरीजों को परेशानी हो रही थी. अब 11 दिन के बाद शुक्रवार से सभी अस्पतालों में फिर से ओपीडी, इलेक्टिव सर्जरी और लैब की सेवाएं शुरू हो जाएगी. साथ ही मरीजों को भी राहत मिलेगी. हड़ताल के कारण अस्पतालों में सर्जरी और ओपीडी के मरीजों का जो बोझ बढ़ेगा उसको भी कम करने में समय लगेगा. जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में बीते 11 दिन में हड़ताल के कारण 10,000 से ज्यादा सर्जरी भी टल गई थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली एम्स और RML हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, बोले- मरीजों की देखभाल सर्वोच्च प्राथमिकता

ये भी पढ़ें: 'लेडी डॉक्टर' का हत्यारा अब नहीं बचेगा, पूर्व प्रिंसिपल और चार डॉक्टरों का होगा पॉलीग्राफी टेस्‍ट

Last Updated : Aug 23, 2024, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.