नई दिल्ली: आगामी 22 जनवरी को दिल्ली एम्स में ओपीडी सेवाएं रोज की तरह ही जारी रहेंगी. अस्पताल प्रशासन ने 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद रखने के फैसले को वापस ले लिया है. इससे पहले राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिल्ली के सभी केंद्रीय अस्पतालों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई थी.
इसपर विपक्ष ने हैरानी जताने के साथ फैसले की आलोचना भी की थी. वहीं मरीजों होने वाली असुविधा को देखते हुए दिल्ली एम्स ने यह फैसला वापस ले लिया है. दरअसल कई राज्य सरकारों ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर छुट्टी का ऐलान किया है. इसके अलावा कई राज्यों में इस दिन शराब की बिक्री भी नहीं की जाएगी. इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, असम व हरियाणा जैसे राज्य शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-सफदरजंग, आरएमएल और लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल का एम्स की तर्ज पर होगा संचालन, जानें क्या बदलेगा
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली एम्स ने अपने नए चिकित्सा अधीक्षक के घोषणा कर दी है. इस पद के लिए डॉ. निरुपम मदान को नियुक्त किया गया है. 68 सालों में ऐसा पहली बार है, जब किसी महिला को चिकित्सा अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है. डॉ. निरुपम मदान, वर्तमान समय में एम्स नई दिल्ली में अस्पताल प्रशासन विभाग में प्रोफेसर हैं. वह मूल रूप से जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं. उन्हें तीन वर्ष के लिए इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एम्स प्रशासन का यह निर्णय चिकित्सा क्षेत्र में इच्छुक महिला पेशेवरों के लिए प्रेरणा बनेगा.
यह भी पढ़ें-दिल्ली AIIMS में फेशियल एक्सेस कंट्रोल सिस्टम से आग की घटनाओं पर लगेगा लगाम