महराजगंज: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर चुनाव प्रचार के दौरान अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रह रहे हैं. महराजगंज में चुनावी सभा को संबोधित करने आए राजभर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, चार तारीख को जैसे ही रिजल्ट 400 से पार जाएगा तो राहुल और अखिलेश को याद आएगा राजभर और वो गाएंगे यह गाना, दिल के टुकड़े टुकड़े करके... मुस्कुराके चले दिए... जाते जाते ये तो बता जा... हम जिएंगे किसके लिए...!
महाराजगंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी पंकज चौधरी के समर्थन में सोमावर को सिसवा विधानसभा क्षेत्र में मंत्री ओमप्रकाश राजभर और मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जिसमें दोनों नेताओं ने जहां बीजेपी सरकार की उपलब्धियां को गिनाया वहीं कांग्रेस सपा के इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी की जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, आज सभी विरोधी घूम रहे हैं, सपा और कांग्रेस के दो चेला राहुल और अखिलेश घूम रहे हैं. यह दोनों अभी बच्चे हैं इनको पता नहीं है कि, ओमप्रकाश राजभर उनके चाचा हैं. उन्होंने कहा कि, महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में महिला आरक्षण बिल पास करने का काम किया. प्रधानमंत्री देश की 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना चाहते हैं. वहीं प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता की तरक्की के लिए काम किया है.
जनसभा के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, विपक्ष के पास कोई विजन नहीं है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बिजली का बिल समाप्त करने, गरीबों को आवास देने, गरीबों को रोजगार और शिक्षा देने के लिए लड़ रहे. राहुल गांधी और अखिलेश यादव झूठ बोलने की मशीन है.
ये भी पढ़ें:अनुप्रिया पटेल के बाद राजा भैया पर हमलावर हुए राजभर; क्या मंत्री के बेटे की सीट घोसी में बदलेंगे समीकरण?