बलियाः बलिया पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सिकंदपुर मे आयोजित जागारण महारैली को मंच से सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने सलेमपुर लोकसभा से बीजेपी के घोषित प्रत्याशी रवीन्द्र कुशवाहा पर भी इशारों-इशारों में निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पांच से दस साल साल सत्ता में रहते हुए किसी गरीब को पांच हजार रुपए की मदद भी नहीं की. सत्ता में रहते हुए कुछ करने की हिम्मत नहीं है.
ओपी राजभर ने भाषण की शुरुआत में कहा कि मेरी तमन्ना थी, सोच थी. कुछ साथी बता रहे थे की सत्ता मे रहकर कुछ करने की कुछ हिम्मत तो है नही, आपने देखा होगा की इसी धरती पर एक नेता गरीबों के बीच मे घूम-घूमकर बिना सदन मे गए ही लाखों लोगों का ईलाज कर रहा है.
वहीं उन्होंने बीजेपी के सांसद पर इशारों-इशारों में निशाना साधा. कहा कि पांच से दस साल तक सांसद रहे हो लेकिन किसी भी गरीब की पांच हजार रुपए की मदद नहीं की. हम जहूराबाद से विधायक है लेकिन बलिया से भी गरीबों के इलाज में मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक गरीब की हालत बेहद गंभीर थी. उसके लिए 12 लाख रुपए की व्यवस्था तीन दिनों के भीतर की गई. आज वह हम लोगों के बीच में है और पूरी तरह से स्वस्थ है.
ये भी पढे़ंः पुजारी बनने के लिए कीजिए ये कैप्सूल कोर्स, सैलरी मिलेगी 45 से 90 हजार रुपए महीना
ये भी पढ़ेंः भारत के लिए दो ओलंपिक गोल्ड मेडल लाने वाले इस मशहूर खिलाड़ी की कोठी होने जा रही नीलाम