ETV Bharat / state

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अनजान लिंक से रहें सावधान ! भिलाई में टीचर से लाखों की धोखाधड़ी - Online Shopping Scam - ONLINE SHOPPING SCAM

छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई शहर में साइबर अपराध थमता नहीं दिख रहा है. पिछले कुछ महीनों में ऑनलाइन ठगी कई मामले सामने आए हैं. ताजा मामला भिलाई से सामने आया है, जहां ऑनलाइन खरीदे गए सामान को रिटर्न करने के दौरान एक टीचर से ठगी की गई है. साइबर ठगों ने पीड़ित के खाते से लाख रुए से अधिक की ठगी की है.

Online Shopping Scam
भिलाई में टीचर से लाखों की धोखाधड़ी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 29, 2024, 12:43 PM IST

दुर्ग : भिलाई शहर में पिछले कुछ महीनों से साइबर ठग नई नई तरीकों से ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहे हैं. अब ऑनलाइन खरीदारी या खराब सामान वापस करते समय भी लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही मामला भिलाई के सेक्टर-10 से सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल की टीचर को ऑर्डर रिटर्न करने के दौरान साइबर ठगों ने निशाना बनाया है.

सरकारी स्कूल की टीचर से की ठगी : भिलाई नगर टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया, भिलाई के सेक्टर-10 निवासी भानुजा सिरवैया शासकीय स्कूल मोहला मानपुर जिला में टीचर है. उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि सितम्बर में ऑनलाइन शॉपिंग एप से उसने साड़ी का आर्डर दिया था. क्वालिटी खराब होने की वजह से उन्होंने साड़ी को रिटर्न किया, लेकिन आर्डर रिटर्न पिकअप फेल हो गया. जिसके बाद 22 सितंबर 2024 की शाम 4.43 बजे उन्होंने ब्राउजर से मंत्रा कस्टमर केयर नम्बर सर्च कर कॉल किया तो एक महिला ने कॉल उठाया.

कॉल पर टीचर को ऐसे दिया ठगी को अंजाम : पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉल पर समस्या सुनने के बाद अज्ञात महिला ने अपने सीनियर से बात कराने के लिये दूसरे मोबाइल नंबर से प्रार्थिया को वीडियो कॉल किया. ठगों ने प्रार्थिया से कहा कि वाट्सएप वीडियो कॉल में दिख रहे तीन बिन्दु क्लिक कीजिये. क्लिक करते ही मोबाइल का स्क्रीन शेयर हो गया. इससे प्रार्थिया का मोबाइल एक्सेस ठगों को मिल गया. फिर ठगों ने कहा कि आपका पैसा आपके एकांउट में वापस चला गया है. पैसे को चेक करने के लिये प्रार्थिया ने अपने पेटीएम को ओपन किया, तब प्रार्थिया के एकांउट में कोई रिफंड दिखाई नहीं दिया.

ऐसे दिया ठगी को अंजाम : प्रार्थिया को रिफंड नहीं मिलने पर ठगों ने एक लिंक भेजा और एकाउंट नंबर दिया, जिसमें उसने प्रार्थिया के एमाउंट की जगह पर अपने मोबाइल की 5 डिजिट 96916 लिखने को कहा. तब प्रार्थिया ने वैसे ही किया. फिर ठगों ने पेटीएम का पिन डालने को कहा. प्रार्थिया द्वारा पिन नंबर डालते ही एकांउट से तीन बार में कुल 105001 रुपए ठगों के खातों में ट्रांसफर हो गए.

प्रार्थिया को रिफंड नहीं मिलने पर ठगों ने एक लिंक भेजा और एकाउंट नंबर दिया, जिसके जरिए प्रार्थिया के एकांउट से तीन बार में करीब 1 लाख रुपए निकाले गए हैं. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है. : प्रशांत मिश्रा, टीआई, भिलाई नगर

साइबर ठगों की तलाश में जुटी पुलिस : भिलाई सेक्टर-10 निवासी टीचर की शिकायत पर पुलिस ने ठगी से संबंधित धारा 318(4) बीएनएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पीड़िता से कुल 1 लाख 5 हजार रुपए की आनलाइन ठगी की गई है. रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, CRPF के 5 जवान घायल, सर्चिंग के दौरान हुआ धमाका - BIJAPUR IED BLAST
बस्तर दशहरा की तैयारियां शुरु, रथ निर्माण के लिए लकड़ी काटने गया मजदूर घायल - Preparations for Bastar Dussehra
पत्ता गोभी उगाने वाले किसान होंगे मालामाल, बस कर लें ये छोटा सा काम - cabbage farming

दुर्ग : भिलाई शहर में पिछले कुछ महीनों से साइबर ठग नई नई तरीकों से ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहे हैं. अब ऑनलाइन खरीदारी या खराब सामान वापस करते समय भी लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही मामला भिलाई के सेक्टर-10 से सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल की टीचर को ऑर्डर रिटर्न करने के दौरान साइबर ठगों ने निशाना बनाया है.

सरकारी स्कूल की टीचर से की ठगी : भिलाई नगर टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया, भिलाई के सेक्टर-10 निवासी भानुजा सिरवैया शासकीय स्कूल मोहला मानपुर जिला में टीचर है. उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि सितम्बर में ऑनलाइन शॉपिंग एप से उसने साड़ी का आर्डर दिया था. क्वालिटी खराब होने की वजह से उन्होंने साड़ी को रिटर्न किया, लेकिन आर्डर रिटर्न पिकअप फेल हो गया. जिसके बाद 22 सितंबर 2024 की शाम 4.43 बजे उन्होंने ब्राउजर से मंत्रा कस्टमर केयर नम्बर सर्च कर कॉल किया तो एक महिला ने कॉल उठाया.

कॉल पर टीचर को ऐसे दिया ठगी को अंजाम : पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉल पर समस्या सुनने के बाद अज्ञात महिला ने अपने सीनियर से बात कराने के लिये दूसरे मोबाइल नंबर से प्रार्थिया को वीडियो कॉल किया. ठगों ने प्रार्थिया से कहा कि वाट्सएप वीडियो कॉल में दिख रहे तीन बिन्दु क्लिक कीजिये. क्लिक करते ही मोबाइल का स्क्रीन शेयर हो गया. इससे प्रार्थिया का मोबाइल एक्सेस ठगों को मिल गया. फिर ठगों ने कहा कि आपका पैसा आपके एकांउट में वापस चला गया है. पैसे को चेक करने के लिये प्रार्थिया ने अपने पेटीएम को ओपन किया, तब प्रार्थिया के एकांउट में कोई रिफंड दिखाई नहीं दिया.

ऐसे दिया ठगी को अंजाम : प्रार्थिया को रिफंड नहीं मिलने पर ठगों ने एक लिंक भेजा और एकाउंट नंबर दिया, जिसमें उसने प्रार्थिया के एमाउंट की जगह पर अपने मोबाइल की 5 डिजिट 96916 लिखने को कहा. तब प्रार्थिया ने वैसे ही किया. फिर ठगों ने पेटीएम का पिन डालने को कहा. प्रार्थिया द्वारा पिन नंबर डालते ही एकांउट से तीन बार में कुल 105001 रुपए ठगों के खातों में ट्रांसफर हो गए.

प्रार्थिया को रिफंड नहीं मिलने पर ठगों ने एक लिंक भेजा और एकाउंट नंबर दिया, जिसके जरिए प्रार्थिया के एकांउट से तीन बार में करीब 1 लाख रुपए निकाले गए हैं. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है. : प्रशांत मिश्रा, टीआई, भिलाई नगर

साइबर ठगों की तलाश में जुटी पुलिस : भिलाई सेक्टर-10 निवासी टीचर की शिकायत पर पुलिस ने ठगी से संबंधित धारा 318(4) बीएनएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पीड़िता से कुल 1 लाख 5 हजार रुपए की आनलाइन ठगी की गई है. रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, CRPF के 5 जवान घायल, सर्चिंग के दौरान हुआ धमाका - BIJAPUR IED BLAST
बस्तर दशहरा की तैयारियां शुरु, रथ निर्माण के लिए लकड़ी काटने गया मजदूर घायल - Preparations for Bastar Dussehra
पत्ता गोभी उगाने वाले किसान होंगे मालामाल, बस कर लें ये छोटा सा काम - cabbage farming
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.