ETV Bharat / state

यूपी के सरकारी इंटर कॉलेजों में कक्षाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग शुरू, बंक मारना हुआ मुश्किल - Online Monitoring Of Classes

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने राजकीय इंटर कॉलेजों की कक्षाओं की ऑनलाइन निगरानी (Online Classes in Inter Colleges) की शुरूआत प्रयागराज मंडल से की है. प्रथम चरण में प्रयागराज मंडल के 150 कॉलेजों में यह व्यवस्था लागू होगी. यहां सफलता के बाद यूपी के सभी इंटर काॅलेजों में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी.

संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के तैनात कर्मचारी.
संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के तैनात कर्मचारी. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 3:54 PM IST

जानकारी देते यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र कुमार देव व संयुक्त शिक्षा निदेशक दिव्यकान्त शुक्ला. (Video Credit : ETV Bharat)

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस के बाद अब माध्यमिक शिक्षा परिषद से जुड़े राजकीय इंटर कॉलेजों की कक्षाओं की ऑनलाइन निगरानी शुरू कर दी गई है. शुरुआत में यह व्यवस्था राजकीय इंटर कॉलेज में लागू होगी और बाद में सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त कॉलेजों में भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी. नई व्यवस्था की शुरुआत शनिवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक डॉ. महेंद्र देव और संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज मंडल दिव्यकांत शुक्ल ने की.

यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र कुमार देव प्रयागराज ने बताया कि प्रयागराज मंडल से ऑनलाइन मॉनीटरिंग के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी गई है. प्रयागराज मंडल के 150 राजकीय इंटर कॉलेजों में चलने वाली कक्षाओं की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. संयुक्त शिक्षा निदेशक दिव्यकान्त शुक्ला के कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल में ऑनलाइन क्लासेज की निगरानी करने के लिए कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई है.

शुरुआत में प्रयागराज मंडल के 150 राजकीय इंटर कॉलेजों को चुना गया है. जिसमें प्रयागराज के 35, कौशांबी के 25, फतेहपुर के 47 और प्रतापगढ़ के 43 राजकीय इंटर कॉलेज शामिल हैं. प्रयागराज में सफलता को देखने के बाद प्रदेशभर के 2300 से अधिक राजकीय इंटर कॉलेजों में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी. इसके बाद सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में यही व्यवस्था लागू होगी.

बोर्ड परीक्षा के लिए लगे सीसीटीवी से हो रही निगरानी : यूपी बोर्ड से जुड़े स्कूलों में शिक्षा का स्तर और भी अधिक बेहतर बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की शुरुआत कर दी गई है. राजकीय इंटर कॉलेजों में बोर्ड की परीक्षा के दौरान ऑनलाइन निगरानी करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं अब उन्हीं कैमरों का आईपी एड्रेस लिंक को कंट्रोल रूम से कनेक्ट करके निगरानी शुरू कर दी गई है.

संयुक्त शिक्षा निदेशक दिव्यकान्त शुक्ला ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेजों में मेधावी बच्चे पढ़ते हैं. बस उन्हें बेहतरीन शिक्षा और दिशा-निर्देश देने की जरूरत है. इसी को देखते हुए प्रयास किया जा रहा है कि राजकीय इंटर कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को किसी कौशल की कमी न हो उसके लिए प्रयास किया जा रहा है. उसी को देखते हुए ऑनलाइन मॉनिटरिंग की व्यवस्था शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें : CSJMU में अब लगेंगी डिस्टेंस लर्निंग की क्लासेस, विदेश में बैठकर पढ़ सकेंगे छात्र - CSJMU Online Classes

यह भी पढ़ें : School reopen : ऑनलाइन क्लास में हो रही गंदी बात, लखनऊ के शिक्षकों ने की सरकार से शिकायत

जानकारी देते यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र कुमार देव व संयुक्त शिक्षा निदेशक दिव्यकान्त शुक्ला. (Video Credit : ETV Bharat)

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस के बाद अब माध्यमिक शिक्षा परिषद से जुड़े राजकीय इंटर कॉलेजों की कक्षाओं की ऑनलाइन निगरानी शुरू कर दी गई है. शुरुआत में यह व्यवस्था राजकीय इंटर कॉलेज में लागू होगी और बाद में सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त कॉलेजों में भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी. नई व्यवस्था की शुरुआत शनिवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक डॉ. महेंद्र देव और संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज मंडल दिव्यकांत शुक्ल ने की.

यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र कुमार देव प्रयागराज ने बताया कि प्रयागराज मंडल से ऑनलाइन मॉनीटरिंग के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी गई है. प्रयागराज मंडल के 150 राजकीय इंटर कॉलेजों में चलने वाली कक्षाओं की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. संयुक्त शिक्षा निदेशक दिव्यकान्त शुक्ला के कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल में ऑनलाइन क्लासेज की निगरानी करने के लिए कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई है.

शुरुआत में प्रयागराज मंडल के 150 राजकीय इंटर कॉलेजों को चुना गया है. जिसमें प्रयागराज के 35, कौशांबी के 25, फतेहपुर के 47 और प्रतापगढ़ के 43 राजकीय इंटर कॉलेज शामिल हैं. प्रयागराज में सफलता को देखने के बाद प्रदेशभर के 2300 से अधिक राजकीय इंटर कॉलेजों में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी. इसके बाद सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में यही व्यवस्था लागू होगी.

बोर्ड परीक्षा के लिए लगे सीसीटीवी से हो रही निगरानी : यूपी बोर्ड से जुड़े स्कूलों में शिक्षा का स्तर और भी अधिक बेहतर बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की शुरुआत कर दी गई है. राजकीय इंटर कॉलेजों में बोर्ड की परीक्षा के दौरान ऑनलाइन निगरानी करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं अब उन्हीं कैमरों का आईपी एड्रेस लिंक को कंट्रोल रूम से कनेक्ट करके निगरानी शुरू कर दी गई है.

संयुक्त शिक्षा निदेशक दिव्यकान्त शुक्ला ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेजों में मेधावी बच्चे पढ़ते हैं. बस उन्हें बेहतरीन शिक्षा और दिशा-निर्देश देने की जरूरत है. इसी को देखते हुए प्रयास किया जा रहा है कि राजकीय इंटर कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को किसी कौशल की कमी न हो उसके लिए प्रयास किया जा रहा है. उसी को देखते हुए ऑनलाइन मॉनिटरिंग की व्यवस्था शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें : CSJMU में अब लगेंगी डिस्टेंस लर्निंग की क्लासेस, विदेश में बैठकर पढ़ सकेंगे छात्र - CSJMU Online Classes

यह भी पढ़ें : School reopen : ऑनलाइन क्लास में हो रही गंदी बात, लखनऊ के शिक्षकों ने की सरकार से शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.