प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस के बाद अब माध्यमिक शिक्षा परिषद से जुड़े राजकीय इंटर कॉलेजों की कक्षाओं की ऑनलाइन निगरानी शुरू कर दी गई है. शुरुआत में यह व्यवस्था राजकीय इंटर कॉलेज में लागू होगी और बाद में सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त कॉलेजों में भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी. नई व्यवस्था की शुरुआत शनिवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक डॉ. महेंद्र देव और संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज मंडल दिव्यकांत शुक्ल ने की.
यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र कुमार देव प्रयागराज ने बताया कि प्रयागराज मंडल से ऑनलाइन मॉनीटरिंग के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी गई है. प्रयागराज मंडल के 150 राजकीय इंटर कॉलेजों में चलने वाली कक्षाओं की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. संयुक्त शिक्षा निदेशक दिव्यकान्त शुक्ला के कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल में ऑनलाइन क्लासेज की निगरानी करने के लिए कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई है.
शुरुआत में प्रयागराज मंडल के 150 राजकीय इंटर कॉलेजों को चुना गया है. जिसमें प्रयागराज के 35, कौशांबी के 25, फतेहपुर के 47 और प्रतापगढ़ के 43 राजकीय इंटर कॉलेज शामिल हैं. प्रयागराज में सफलता को देखने के बाद प्रदेशभर के 2300 से अधिक राजकीय इंटर कॉलेजों में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी. इसके बाद सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में यही व्यवस्था लागू होगी.
बोर्ड परीक्षा के लिए लगे सीसीटीवी से हो रही निगरानी : यूपी बोर्ड से जुड़े स्कूलों में शिक्षा का स्तर और भी अधिक बेहतर बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की शुरुआत कर दी गई है. राजकीय इंटर कॉलेजों में बोर्ड की परीक्षा के दौरान ऑनलाइन निगरानी करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं अब उन्हीं कैमरों का आईपी एड्रेस लिंक को कंट्रोल रूम से कनेक्ट करके निगरानी शुरू कर दी गई है.
संयुक्त शिक्षा निदेशक दिव्यकान्त शुक्ला ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेजों में मेधावी बच्चे पढ़ते हैं. बस उन्हें बेहतरीन शिक्षा और दिशा-निर्देश देने की जरूरत है. इसी को देखते हुए प्रयास किया जा रहा है कि राजकीय इंटर कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को किसी कौशल की कमी न हो उसके लिए प्रयास किया जा रहा है. उसी को देखते हुए ऑनलाइन मॉनिटरिंग की व्यवस्था शुरू की गई है.