गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: जिले में बेटे को रेप के आरोप से बचाने के नाम पर एक पिता से ठगी का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही के मरवाही थाना क्षेत्र का है. यहां के कुम्हारी गांव के पंडरीपानी में रहने वाले अवधेश भट्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवाही में माली के पद पर पदस्थ हैं. तीन दिन पहले उनको फोन पर किसी ने कहा कि तुम्हारा लड़का बलात्कार के केस में फंस गया है. वो छूट सकता है. बचाने के लिए आपको थाना आने की भी जरूरत नहीं है. आपको एक फोन नंबर दे रहा हूं. उसमें एक लाख रुपया डाल दो. ये सुनकर अवधेश भट्ट ने 80 हजार रुपया उसके खाते में डाल दिया और उसे स्क्रिनशॉर्ट डाल दिया. फिर उसे फोन आया और कहा गया कि दूसरा फोन नंबर दे रहा हूं, उसमें 20 हजार और डाल दो. यह पैसा किसी को कुछ न बोलने के लिए था. टीआई साहब को देना होगा.
मरवाही थाना क्षेत्र में एक शख्स को फोन आया कि उसका बेटा रेप के आरोप में फंस गया है. उसे छुड़ाने के लिए पैसे देने होंगे. पीड़ित शख्स से कई बार पैसे लिए गए. हालांकि शक होने पर शख्स ने मरवाही थाना में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर और मोबाइल नंबर के जरिए पुलिस जांच में जुटी हुई है. -गंगा राम बंजारे, थाना प्रभारी, मरवाही
पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत: इस पर पीड़ित अवधेश ने कहा कि मैं छोटा कर्मचारी हूं. इतना पैसा नहीं है. इसके बाद ठगों ने कहा कि पैसा नहीं दोगे तो बेटा नहीं छूटेगा. इस पर अवधेश चिल्लाने लगा. अवधेश ने कहा कि फोन का लिमिट खत्म हो गया है. इसके बाद उसने एक और नंबर दिया. डरे सहने शखेस ने बैंक जाकर पहले 70 हजार फिर 30 हजार रुपया जमा कर पर्ची उसे व्हाट्सअप कर दिया. इसके बाद ठगों ने फिर कॉल किया और कहा कि डॉक्टर साहब को DNA टेस्ट से नाम हटाने के लिए एक लाख नब्बे हजार रु अलग से देना पड़ेगा. जल्दी डलवा दो. तब अवधेश को शक हुई. उसने मरवाही थाने आकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने उन फोन नंबरों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. वहीं, शिकायत के बाद पुलिस ने एक लाख रुपए के ट्रांजेक्शन प्रोसेस को होल्ड कर लिया है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.