कोरिया: कोरिया में ऑनलाइन ठगी करने वालों पर पुलिस ने नकेल कसा है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी लॉटरी में गाड़ी देने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामा कोरिया जिले के चरचा थाना क्षेत्र का है. यहां एक शख्स लाटरी में गाड़ी जीतने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करता था. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है. मामले का एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. आरोपियों के खिलाफ चरचा थाना में धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों ने हजारों रुपए की ठगी की है. फरार आरोपी बिहार का रहने वाला है, जिसकी तलाश जारी है.
पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत: इस पूरे मामले में पीड़ित सोनई सिंह ने चरचा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था. सोनई सिंह ने बताया कि, "जीवा हर्बल हेल्थ केयर में लकी ड्रॉ लगा है, जिसमें उसे द्वितीय पुरस्कार मिला है. दिए गए नंबर पर फोन करने पर उधर से जवाब आया कि लकी ड्रा में गाड़ी मिला है. गाड़ी चाहिए तो रजिस्ट्रेशन के लिये 5,500 रुपये लगेगा और बीमा के लिये 12,000 रुपये लगेगें. ऑल इण्डिया परमिट के लिये 25,500 रुपये लगेगा. अलग-अलग आरोपी अलग-अलग नंबरों से कॉल कर मुझसे अलग अलग अकाउंट में पैसा मांग रहे थे. मैंने उनके खाते में पैसे जमा किए. बाद में मुझे ठगी का ऐहसास हुआ तब मैने थाने में शिकायत दर्ज कराई."
दो आरोपी गिरफ्तार: शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक कोरिया ने इस गंभीर मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान, आरक्षक सजल जायसवाल थाना चरचा से प्रधान आरक्षक अरविन्द कौल और राजेश रगड़ा को नियुक्त किया. इस पर तत्परता दिखाते हुए टीम ने ओडिशा के थाना पिरहट से रतिकांता सहित प्रकरण के 2 आरोपियों रतिकांता दास, बैकुण्ठ चंद्र दास को गिरफ्तार कर लिया. मामले में आरोपी सुजित गुप्ता अब भी फरार है. बताया जा रहा है कि सुजित बिहार का रहने वाला है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4 मोबाइल, 2 एटीएमस 2 सिम कार्ड जब्त कर लिया है.