हरिद्वार: पीसीएस भर्ती परीक्षा के आवेदनों में अभ्यर्थी मंगलवार से संशोधन कर सकेंगे. इसके लिए उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने ऑनलाइन एडिट विंडो खोल दी है. उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2024 के तहत कई विभागों में रिक्त 189 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन के लिए 14 मार्च 2024 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. जिसके लिए अभ्यर्थियों ने तीन अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन जमा कराए थे.
जिसके बाद अब ऑनलाइन आवेदनों की प्रक्रिया पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है. अभ्यर्थी केवल एक बार नौ अप्रैल से 18 अप्रैल तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन एडिट विंडो पर जाकर संशोधन और त्रुटियों को ठीक कर सकते हैं.
ये जानकारी देते हुए आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि कई अभ्यर्थियों की ऑनलाइन कई समस्या थी. जिसके आधार पर यह फैसला लिया गया है अब एडिट विंडो पर किया संशोधन ही अंतिम माना जाएगा. इसी के साथ उन्होंने बताया कि इसके बाद आवेदनों में किसी भी प्रकार का बदलाव करने का अवसर अभ्यर्थियों को नहीं दिया जाएगा.
गौरतलब है कि इससे पहले UKPSC अपने परीक्षा मॉडल में भी बदलाव कर चुका है. जो युवा गणित में कमजोर होने के कारण पीसीएस परीक्षा देने से घबराते थे उनके लिए अहम बदलाव किया गया था. उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा से गणित कौशल यानी मैथ्स एप्टीट्यूड को हटाया गया था. नए बदलाव के अनुसार 1,500 अंकों की मुख्य परीक्षा में करीब 150 अंकों के गणित से जुड़े सवाल हटाने गए थे. इसके साथ ही उत्तराखंड पर आधारित सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को परीक्षा में जगह दी गई.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बदला परीक्षा पैटर्न, पहली बार हटा मैथ्स एप्टीट्यूड