ETV Bharat / state

डेटिंग ऐप और अश्लील वीडियोज का खेल, ठगी के नए मायाजाल में फंस रहे नौजवान - INDORE ONLINE DATING FRAUD

इंदौर में डेटिंग ऐप के माध्यम से ठगी और सेक्सटॉर्शन के 158 मामले सामने आ चुके हैं, जिसपर क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी जारी की है.

INDORE ONLINE DATING FRAUD
इंदौर पुलिस को क्यों जारी करनी पड़ी एडवाइजरी? (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 5:09 PM IST

इंदौर : ठगी करने वालों ने अब युवाओं को फंसाने के लिए ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स का सहारा लेना शुरू कर दिया है. केवल इंदौर में ही 2024 में इस तरह के 158 मामले सामने आए थे. डेटिंग ऐप्स से बढ़ते ठगी के मामलों को देखते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स को लेकर एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने बताया कि कैसे लोग डेटिंग के नाम पर अलग-अलग तरह की ऐप डाउनलोड करते हैं और फिर ठग अश्लील वीडियोज और अश्लील पोस्ट के जरिए उन्हें जाल में फंसा लेते हैं.

डेटिंग ऐप फ्रॉड की जानकरी देते एडिशनल डीसीपी (Etv Bharat)

इंदौर पुलिस को क्यों जारी करनी पड़ी एडवाइजरी?

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, '' ऐसे ऐप्स के जरिए कई लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं और लाखों रुपए ठगों को भेज देते हैं. 2024 की बात करें तो 2024 में ऐसी 158 शिकायतें सामने आई थीं. इस तरह से आरोपियों ने तकरीबन 13 लाख रुपए की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया था. फिलहाल जिस तरह से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं उसके चलते पुलिस भी कई बार एडवाइजरी जारी कर चुकी है लेकिन फिर भी ऐसे मामले बढ़ रहे हैं.

online fraud from dating
क्राइम ब्रांच इंदौर (Etv Bharat)

ऑनलाइन डेटिंग फ्रॉड से कैसे बचें?

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, '' जब भी इस तरह के डेटिंग ऐप के माध्यम से कोई कॉल या वीडियो कॉल आए, तो फोन न उठाएं. अगर उठा भी लें तो तुरंत अपने मोबाइल के वीडियो कैमरे को छुपा लें. दरअसल, सेक्सटॉर्शन के ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें अनजाने वीडियो कॉल उठाते ही सामने वाले शख्स को अश्लील वीडियो से जोड़ दिया जाता है और फिर उस वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट कर ब्लैकमेल कर ठगी की जाती है. हमारा डिजिटल मीडिया के माध्यम से सभी से अनुरोध है कि किसी भी अनजाने नंबर से वीडियो कॉल को न उठाएं. लड़कियों की फर्जी आईडी बनाकर न्यूड वीडियो कॉल किए जाने के मामले सामने आए हैं, जिसमें कई लोग फंस जाते हैं''

यह भी पढ़ें -

इंदौर : ठगी करने वालों ने अब युवाओं को फंसाने के लिए ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स का सहारा लेना शुरू कर दिया है. केवल इंदौर में ही 2024 में इस तरह के 158 मामले सामने आए थे. डेटिंग ऐप्स से बढ़ते ठगी के मामलों को देखते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स को लेकर एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने बताया कि कैसे लोग डेटिंग के नाम पर अलग-अलग तरह की ऐप डाउनलोड करते हैं और फिर ठग अश्लील वीडियोज और अश्लील पोस्ट के जरिए उन्हें जाल में फंसा लेते हैं.

डेटिंग ऐप फ्रॉड की जानकरी देते एडिशनल डीसीपी (Etv Bharat)

इंदौर पुलिस को क्यों जारी करनी पड़ी एडवाइजरी?

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, '' ऐसे ऐप्स के जरिए कई लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं और लाखों रुपए ठगों को भेज देते हैं. 2024 की बात करें तो 2024 में ऐसी 158 शिकायतें सामने आई थीं. इस तरह से आरोपियों ने तकरीबन 13 लाख रुपए की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया था. फिलहाल जिस तरह से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं उसके चलते पुलिस भी कई बार एडवाइजरी जारी कर चुकी है लेकिन फिर भी ऐसे मामले बढ़ रहे हैं.

online fraud from dating
क्राइम ब्रांच इंदौर (Etv Bharat)

ऑनलाइन डेटिंग फ्रॉड से कैसे बचें?

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, '' जब भी इस तरह के डेटिंग ऐप के माध्यम से कोई कॉल या वीडियो कॉल आए, तो फोन न उठाएं. अगर उठा भी लें तो तुरंत अपने मोबाइल के वीडियो कैमरे को छुपा लें. दरअसल, सेक्सटॉर्शन के ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें अनजाने वीडियो कॉल उठाते ही सामने वाले शख्स को अश्लील वीडियो से जोड़ दिया जाता है और फिर उस वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट कर ब्लैकमेल कर ठगी की जाती है. हमारा डिजिटल मीडिया के माध्यम से सभी से अनुरोध है कि किसी भी अनजाने नंबर से वीडियो कॉल को न उठाएं. लड़कियों की फर्जी आईडी बनाकर न्यूड वीडियो कॉल किए जाने के मामले सामने आए हैं, जिसमें कई लोग फंस जाते हैं''

यह भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.