भागलपुर: देश सहित विदेश में भी बिहार का जर्दालू आम को अपने स्वाद को लेकर मशहूर है. इसे लेकर भागलपुर जिला के किसान ने मार्केटिंग करने का एक नया तरीका अपनाया है. जिसमें के तहत अब लोग ऑर्गेनिक जर्दालू आम ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगा सकते हैं. पूरे देश भर में ऑनलाइन आम की डिमांड आ रही है. इसको लेकर जब ऑनलाइन सेवा की शुरुआत करने वाले ऑर्गेनिक जर्दालू आम किसान कृष्णानंद सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ऑर्डर को लेकर बारकोड स्केनर बनाया गया है, जो उन्होंने अपने दोस्त के सहयोग से बनाया है.
2021 में मिला जीआई टैग: अब तक 15 क्विंटल आम का ऑर्डर आ चूका है. लगातार ऑनलाइन ऑर्डर आ रहे हैं. कृष्णानंद सिंह ने बताया कि 2021 में उन्होंने बसोका से एक सर्टिफिकेट प्राप्त किया था. बता दें कि बासोका एक ऐसी संस्था है जो आम की गुणवत्ता को लेकर सर्टिफिकेट प्रदान करता है. इसमें आप डब्बे पर बने बारकोड के जरिए उसको देख भी सकेंगे. वे बताते हैं कि 2021 से लेकर अब तक का सर्टिफिकेट है, जो कि या बताता है कि आम जैविक विधि से तैयार किया गया है.
विशिष्ट नेताओं को भेजा जाएगा आम: मार्केट के लिए आम किसान ने 3 किलो के डब्बे को तैयार किया है. जीआई टैग मिलने के बाद इसका प्रचार प्रसार और बढ़ा है. वहीं इसको लेकर आत्मा विभाग के उपनिदेशक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि इस बार राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री विशिष्ट नेताओं को भागलपुर का जर्दालू आम भेजा जा रहा है. आम किसान कृष्णानंद सिंह ने बताया कि हर बॉक्स पर क्यूआर कोड रहेगा, जिसे स्कैन कर पूरी जानकारी और गुणवत्ता के बारे में जानकारी मिल सकेगी.
"आम के मार्केटिंग को लेकर 3 साल से हम लोग तैयारी कर रहे हैं. मार्केटिंग प्रचार-प्रसार सरकारी स्तर पर एवं प्राइवेट पार्टनरशिप पर किया जा रहा है."-कृष्णानंद सिंह, आम किसान
ये भी पढ़ें