नोएडा : आपने इंसानों के अंतिम संस्कार की बात तो सुनी होगी, लेकिन कुत्ते का अंतिम संस्कार...हैरान कर देने वाली खबर नोएडा से है. यहां सर्फाबाद गांव के एक श्मशान घाट में पालतू कुत्ते की चिता सजाकर अंतिम संस्कार किया जा रहा था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसे देखकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए.
भड़के लोगों ने कुत्ते की लाश को अधजली हालत में बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गए. दोनों को समझाने के बाद कुत्ते को दफना दिया गया. वहीं, कुत्ते के मालिक के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग के तहत कार्रवाई की है.
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-36 के प्रज्जवल कुमार ने अपने पालतू कुत्ते के अंतिम संस्कार की विधि-नियम को लेकर ऑनलाइन पंडित की बुकिंग कर रखी थी. इसके लिए कुछ फीस ले गई. सोमवार को वह अपने साथी सुरेंद्र चौहान के साथ कुत्ते के शव को लेकर सर्फाबाद के शमशान घाट पहुंचे. लोगों ने चिता सजाकर कुत्ते के शव को अग्नि दी.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में जर्मन शेफर्ड ने बुजुर्ग पर किया हमला, काटकर किया घायल
इस बीच गांव के कुछ लोग श्मशान घाट पहुंचकर विरोध करने लगे और आग बुझाकर कुत्ते के अधजली लाश को बाहर निकाल दिया. इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने कुत्ते के अधजले शव को थाने ले गई. पुलिस ने बताया कि एक पक्ष का कहना था कि कुत्ता उनके परिवार के सदस्य की तरह था.
ऐसे में उसका अंतिम संस्कार पूरे नियम के साथ होना चाहिए. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना था कि पूरे गांव के परिजनों का अंतिम संस्कार इसी श्मशान घाट में किया जाता है. किसी पशु या पक्षी का अंतिम संस्कार आज तक यहां पर नहीं हुआ है. अगर यहां आज एक कुत्ते का अंतिम संस्कार हो जाता तो आगे के लिए एक नई परंपरा बन जाती.
ये भी पढ़ें : रोहिणी में पिटबुल कुत्ते ने 7 वर्षीय बच्ची को किया लहूलुहान, स्थानीय लोगों ने निकाला मार्च