नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई. अन्य दोनों घायलों का दिल्ली स्थित अस्पताल में उपचार चल रहा है.
एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली के बदरपुर के विजय उर्फ नितिन उर्फ बबलू, पहाड़गंज निवासी आर्यन और एम्स के पास रहने वाले आशीष शनिवार देर रात ग्रेटर नोएडा से महिंद्रा एक्सयूवी कार से दिल्ली लौट रहे थे. जब वह सेक्टर-126 हाइवे के पास पहुंचे तभी कार सुलभ शौचालय के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिर कई बार पलटने हुए ग्रीन बेल्ट में जाकर गिर गई.
महिंद्रा एक्सयूवी के पीछे चल रही एक अन्य कार में विजय, आर्यन और आशीष के साथी सवार थे. पीछे कार पर सवार युवकों ने कार पलटने से घायल हुए तीनों युवकों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. नितिन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. उसके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई थी. अन्य घायलों आर्यन और आशीष की हालत गंभीर होने के चलते निजी अस्पताल से दिल्ली के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. इस मामले में घायलों और मृतकों के परिजनों ने अभी तक शिकायत नहीं दी है.
जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आए थे युवक: मृतक नितिन के भाई ने पुलिस को बताया कि तीनों युवक एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने की बात कहकर घर से निकले थे. तीनों ने रात 12 बजे तक घर वापस आने की बात परिजनों से कही थी. हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. आशंका जताई जा रही है कि झपकी आने से चालक ने अपना नियंत्रण कार से खो दिया होगा.
दुकानदार पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार: थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मोरना गांव में दुकानदार पर चाकू से हमला करने और उसे जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में उसके एक साथी को भी पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो चाकू भी बरामद किए हैं. छुरी लहराकर लोगों में दहशत पैदा करते आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेकर कार्यवाई की.
ये भी पढ़ें: