गुमलाः जिला के भरनो थाना क्षेत्र में दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं तीन युवकों को गंभीर अवस्था में रांची के रिम्स रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
गुमला भरनो एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो थाना क्षेत्र के खरवागढ़ा के पास शुक्रवार की देर शाम को दो बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें एक बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान सिसई प्रखंड के करकरी बुड़का गांव निवासी जितेंद्र उरांव (22 वर्ष) के रूप में हुई है. जबकि बाइक पर सवार भरनो नवाटोली निवासी अजय लोहरा (27 वर्ष), लेकोटोली निवासी विजय लोहरा उर्फ गोलू (21 वर्ष) और भरनो टेटंगाटोली निवासी बाबूलाल उरांव (30 वर्ष) शामिल है.
प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को कुसुम्बाहा बाजार से एक ही बाइक पर सवार होकर अजय लोहरा, विजय लोहरा और बाबूलाल उरांव भरनो की ओर आ रहे थे. इसी बीच खरवागढ़ा के पास सामने से आ रहे दूसरे बाइक चालक जितेंद्र उरांव से उनकी सीधी टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी जोरदार थी दोनो बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर इधर उधर गिरकर तड़पने लगे. जबकि इस भिड़ंत से दोनों बाइक के पड़खच्चे उड़ गए.
इस दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को ऑटो में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया गया. जहां जितेंद्र उरांव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि अजय, विजय और बाबूलाल को प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. दुर्घटना की सूचना मिलने पर भरनो पुलिस भी घटनास्थल पहुंचकर दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाईकों को अपने कब्जे में कर लिया.
इसे भी पढे़ं- चतरा में सड़क हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्र की मौत
इसे भी पढ़ें- कोडरमा में दुर्घटना, अलग-अलग हादसों में दो की गई जान
इसे भी पढ़ें- लातेहार में बस और हाइवा में टक्कर, चंदा वसूली के चक्कर में हादसा - bus truck colliosion in latehar