रायपुर: शहर के मरीन ड्राइव पर छत्तीसगढ़ सरकार के 1 साल पूरे होने पर ''खुशहाल एक साल'' इवेंट का आयोजन किया गया. इस इवेंट में हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. सरकार के 1 साल के कार्यकाल पर जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों से जुड़े सवालोंं का सही जवाब देने वालों को सम्मानित किया गया. जनसंपर्क विभाग की ओर से उनको गिफ्ट और गिफ्ट वाउचर बांटे गए. विभाग की ओर से लोगों को सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई गई.
''खुशहाल एक साल'' इवेंट: जनसंपर्क पर विभाग की ओर से आयोजित ''खुशहाल एक साल'' के इस इवेंट में भाजपा के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी भी पहुंचे. पूर्व विधायक ने कहा कि "खुशहाल एक साल'' विष्णु देव साय की सरकार के 1 साल के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह एक साल बेमिसाल रहा है.
लोगों को इवेंट स्थल पर ही गिफ्ट देने के साथ ही गिफ्ट वाउचर भी दिया जा रहा है. जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस इवेंट में 250 रुपए के गिफ्ट वाउचर से लेकर 699 रुपए तक के गिफ्ट वाउचर सही जवाब देने वाले प्रतिभागी को दिया जा रहा है. - इसमत दानी, संयुक्त संचालक, जनसंपर्क, रायपुर
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास स्वीकृत करना, तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले को 5500 रुपए प्रति मानक बोरा देना, किसानों को धान का 3100 रुपए समर्थन मूल्य देना, महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति महीना देना. मोदीजी की सभी गारंटी पूरी की है. - श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व बीजेपी विधायक
जनसंपर्क विभाग ने किया आयोजन: जनसंपर्क विभाग की संयुक्त संचालक इसमत दानी ने बताया कि यह आयोजन खुशहाल एक साल के नाम से आयोजित किया जा रहा है. जिसका आयोजन जनसंपर्क विभाग की ओर से किया जा रहा है. विभाग ने यह प्रयास किया है कि सरकार में पिछले 1 साल में जो भी अच्छी योजनाएं आम लोगों को उपलब्ध कराई हैं उसकी जानकारी जनसंपर्क विभाग इस इवेंट के जरिए लोगों तक पहुंचा रहें हैं.