बालोतरा. राजस्थान के बालोतरा में चार भाइयों के आपसी विवाद में एक महिला की जान चली गई. जबकि एक युवक और उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जोधपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं, जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र के मदों की ढाणी में हुई घटना को लेकर बालोतरा पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए हत्या में शरीक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, संघर्षरत 2 किशोरों को निरुद्ध किया है. एसपी ने बताया कि पारिवारिक कलह व चारित्रिक टिप्पणी करने को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.
वहीं, गिड़ा थाना अधिकारी देवाराम ने बताया कि चार भाइयों के बीच विवाद हो गया था. उन्हें अस्पताल से घटना की सूचना मिली. उसके बाद पुलिस वहां पहुंची. वहीं, कार्रवाई करते हुए दो किशोरों को संरक्षण में लेने के साथ ही महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस विवाद में एक महिला की मौत हो गई तो एक युवक और उसकी पत्नी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें जोधपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र के मदों की ढाणी रतेऊ निवासी हनीफ खां पुत्र पीरे खां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शुक्रवार रात को करीब 11.30 बजे के आसपास उसके भाई रोशन और भतीजे इरफान पुत्र साकर उसके घर आए. इस बीच पारिवारिक कलह के चलते विवाद शुरू हो गया. इस पर वो अपनी पत्नी को लेकर घर से कैंपर गाड़ी से रवाना हो गया. तब भतीज इरफान, भाभी धापू पत्नी साकर खां, भाई साकर खां, रोशन खां और दो अन्य सहित गाड़ी लेकर आए और रास्ता रोककर धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिए. वहीं, चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर भाभी जरीना पत्नी पप्पु खां मौके पर आई और बीच बचाव किया तो उन लोगों ने जरीना के साथ भी धारदार धारियों से वार कर दिया. ऐसे में वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. हनीफ खां ने बताया कि वो और उसकी पत्नी भी इस हमले में जख्मी हो गए.
इसे भी पढ़ें - बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला, इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम - Married Woman Death Case
गिड़ा थाना अधिकारी देवाराम ने बताया कि शनिवार दोपहर को सीएचसी गिड़ा से उन्हें फोन पर घटना की सूचना मिली. साथ ही बताया गया कि मदो की ढाणी रतेऊ से दो पक्ष झगड़ा करके अस्पताल आए हैं. इस सूचना पर वो पुलिस जाप्ते के साथ सीएचसी पहुंचे, जहां हनिफ पुत्र पीरे खां और मदीना पत्नी हनीफ खां घायल अवस्था थे. जबकि जरीना पत्नी पप्पु खां को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. उसके बाद मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया गया. इसके बाद पीड़ित हनीफ के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की गई और 2 किशोरों को संरक्षण में लेने के साथ इरफान उर्फ धोनी, धापू, साकर और रोशन गिरफ्तार किया गया है.