ETV Bharat / state

गोपालगंज में मिट्टी धंसने से एक महिला की मौत, दो अन्य जख्मी, रामनवमी पूजन में चूल्हा बनाने के लिए गये थे मिट्टी लाने - mudslide in Gopalganj - MUDSLIDE IN GOPALGANJ

गोपालगंज में मिट्टी धंसने से एक महिला की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. घायलों में एक महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया. बताया जाता है कि रामनवमी पूजन में नया चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गये थे. पढ़ें, विस्तार से.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 31, 2024, 9:04 PM IST

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सुमेरी छापर गांव में मिट्टी धंसने से दो महिला और एक पुरुष दब गए. हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो जख्मी हो गए. घायलों में महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया है. परिवार के लोगों ने मृत महिला का अंतिम संस्कार कर दिया.

क्या है मामला: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के कावे गांव निवासी रंजीत यादव और उनकी पत्नी कमली देवी तथा उनके पड़ोसी राजमंगल यादव की पत्नी संगीता देवी तीनों एक ही साथ सुमेरी छापर गांव में एक गड्ढे में चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी काटने गए थे. अंदर घुसकर वह मिट्टी काट रहे थे कि ऊपर से अचानक धंसना गिर गया. जिसमें तीनों दब गए.

ग्रामीणों ने बाहर निकालाः मिट्टी में दबे रंजीत यादव का सिर बाहर रह गया. जिसके वह चीखने चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े. उसे बाहर निकाला. बाद में संगीता देवी को बाहर निकल गया. लेकिन कमली देवी (45 वर्ष) मिट्टी के अंदर ही दबी रह गई. बाद में जेसीबी से मिट्टी की खुदाई कर कमली देवी को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

अस्पताल में चल रहा इलाजः घटना की खबर जैसे ही इलाके में फैली लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई. रंजीत यादव और संगीता देवी को तत्काल लामीचौर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, दोनों का इलाज चल रहा है. संगीता देवी की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है. कमली देवी के परिजनों ने बताया कि रामनवमी पूजन में नया चूल्हा बनाने के लिए कमली देवी, संगीता देवी और रामजीत यादव मिट्टी काटने गए थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रक में मारी टक्कर, चालक की मौत - Road Accident In Gopalganj

इसे भी पढ़ेंः कर्ज के पैसे लौटाने में देरी होने पर युवती समेत तीन पर हमला, सोए अवस्था में किया चाकू से वार - Attacked With Knife In Gopalganj

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सुमेरी छापर गांव में मिट्टी धंसने से दो महिला और एक पुरुष दब गए. हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो जख्मी हो गए. घायलों में महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया है. परिवार के लोगों ने मृत महिला का अंतिम संस्कार कर दिया.

क्या है मामला: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के कावे गांव निवासी रंजीत यादव और उनकी पत्नी कमली देवी तथा उनके पड़ोसी राजमंगल यादव की पत्नी संगीता देवी तीनों एक ही साथ सुमेरी छापर गांव में एक गड्ढे में चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी काटने गए थे. अंदर घुसकर वह मिट्टी काट रहे थे कि ऊपर से अचानक धंसना गिर गया. जिसमें तीनों दब गए.

ग्रामीणों ने बाहर निकालाः मिट्टी में दबे रंजीत यादव का सिर बाहर रह गया. जिसके वह चीखने चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े. उसे बाहर निकाला. बाद में संगीता देवी को बाहर निकल गया. लेकिन कमली देवी (45 वर्ष) मिट्टी के अंदर ही दबी रह गई. बाद में जेसीबी से मिट्टी की खुदाई कर कमली देवी को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

अस्पताल में चल रहा इलाजः घटना की खबर जैसे ही इलाके में फैली लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई. रंजीत यादव और संगीता देवी को तत्काल लामीचौर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, दोनों का इलाज चल रहा है. संगीता देवी की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है. कमली देवी के परिजनों ने बताया कि रामनवमी पूजन में नया चूल्हा बनाने के लिए कमली देवी, संगीता देवी और रामजीत यादव मिट्टी काटने गए थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रक में मारी टक्कर, चालक की मौत - Road Accident In Gopalganj

इसे भी पढ़ेंः कर्ज के पैसे लौटाने में देरी होने पर युवती समेत तीन पर हमला, सोए अवस्था में किया चाकू से वार - Attacked With Knife In Gopalganj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.