करसोग: मंडी जिले के उपमंडल करसोग के बाजार में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए आज से वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू हो रहा है. इस बारे में एसडीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक साफ मौसम के दौरान ही वन-वे ट्रैफिक सिस्टम के आदेश लागू होंगे. इस दौरान सभी तरह के भारी वाहनों की आवाजाही गैस एजेंसी गोदाम, गांव न्यारा से इमला खड्ड बरल पूल करसोग बाईपास रोड से संचालित होगी.
करसोग में गाड़ियों के लिए रूट
वहीं, इन दिनों करसोग बाजार में नगर पंचायत की ओर से नालियों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस ड्रेनेज सिस्टम के बाद भी करसोग बाजार, भारी वाहनों की आवाजाही के लिए सिर्फ रात के समय सायं 7 बजे से सुबह 7 बजे तक खुला रहेगा. इसके अलावा इमला खड्ड पुल से लेकर गैस एजेंसी गोदाम तक सभी प्रकार की छोटी या हल्की गाड़ियों के लिए भी वन-वे ट्रैफिक सिस्टम रहेगा. सब तरह की छोटी गाड़ियां, जो कि डिग्री काॅलेज ममेल, बरल की ओर से सनारली की तरफ चलेंगी, वे सभी अब से बाईपास होते हुए जाएंगी. वहीं, सनारली की ओर से बरल, ममेल डिग्री कॉलेज की ओर आने वाले सभी प्रकार के छोटे या हल्के वाहन गैस एजेंसी गोदाम से बस स्टैंड, करसोग बाजार होते हुए आएंगे. करसोग से टकरोल रोड सभी प्रकार की गाड़ियों की आवाजाही के लिए खुला रहेगा.
इमरजेंसी व्हीकल के लिए छूट
आपातकालीन वाहन एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों आदि पर ये आदेश लागू नहीं होंगे. इसके अलावा निजी गाड़ियां, जिनमें आपातकालीन स्थिति में मरीजों का आवागमन आवश्यक होगा, ऐसे वाहनों को भी आदेशों में छूट रहेगी. इस बारे में प्रशासन द्वारा पुलिस को आदेशों की अनुपालन करने को कहा गया है. बता दें कि हाल ही में गैस एजेंसी गोदाम गांव न्यारा से इमला खड्ड पुल तक फिटनेस जांचने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने बाईपास रोड पर 47 सीटर बस का सफलतापूर्वक ट्रायल किया था. जिसके बाद अब साफ मौसम में गाड़ियों को बाईपास होकर भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं. एसडीएम नरेंद्र सिंह ने बताया कि करसोग में वन वे ट्रैफिक सिस्टम लागू किया गया है. इसे लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला की सड़कों पर अब सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, 122 करोड़ की लागत से होगा कायापलट