ETV Bharat / state

मुल्तानपुरा में जमीन विवाद में एक शख्स की मौत, 6 लोग घायल, गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात - MANDSAUR MULTANPURA VIOLENCE

खेत में खड़ी फसल में मवेशी घुसने से हुए नुकसान के बाद हिंसा घटना के बाद गांव व अस्पताल परिसर छावनी में तब्दील

Violence in Multanpura village, one person died and six injured
मुल्तानपुरा गांव में हिंसा, एक शख्स की मौत छह घायल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2024, 8:16 PM IST

Updated : Oct 28, 2024, 8:51 PM IST

मंदसौर: मुल्तानपुरा गांव में खेत में खड़ी फसल में मवेशी घुसने को लेकर दो पक्षों में हुए हिंसक संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल के साथ ही जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है.

घायल लोगों में तीन की हालत नाजुक

बताया जा रहा है कि ग्राम मुल्तानपुरा में खेत में मवेशी घुसने के मामले को लेकर आबिद सुखाड़िया और नीलगर परिवार में दोपहर के वक्त जमकर विवाद हो गया. इसके बाद बाइक पर आए दो युवकों ने आबिद पर गोलियां चला दीं. अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. हिंसा में घायल लोगों में तीन की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.

मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें:

मुंह पर नकाब हाथों में हथियार, बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट लिया बैंक, गोलीबारी में कई घायल

खंडवा में नौकरी से निकाले गये ड्राइवर का फूटा गुस्सा, सीएमओ पर ऑफिस में घुसकर चला दी 3 राउंड गोली

मृतक की परिजन ने बताया कि दोपहर के वक्त नीलगर परिवार के मवेशी उनके खेत में घुस गए. इस पर उनके जीजा ने परिजनों को समझने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हमला करने के साथ फायरिंग कर दी जिसमें उनकी मौत हो गई. मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि मृतक आबिद सुसाड़िया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज की व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों पक्षों से 7 लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस ने घटनाक्रम से जुड़े दोनों पक्षों के 7 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. एसपी ने बताया कि इस मामले की बारीकी से जांच करने के लिए उन्होंने चार अधिकारियों की एक टीम गठित की है. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले हुए इस घटनाक्रम के मामले में उन्होंने कहा कि इसका घटना का वीआईपी दौरे से कोई लेना-देना नहीं है. फिर भी ऐतिहात के लिए सुरक्षा व्यवस्था के महत्वपूर्ण इंतजाम किए गए हैं. मंदसौर में मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन है. वे यहां मेडिकल कॉलेज के वर्चुअल उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे.

मंदसौर: मुल्तानपुरा गांव में खेत में खड़ी फसल में मवेशी घुसने को लेकर दो पक्षों में हुए हिंसक संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल के साथ ही जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है.

घायल लोगों में तीन की हालत नाजुक

बताया जा रहा है कि ग्राम मुल्तानपुरा में खेत में मवेशी घुसने के मामले को लेकर आबिद सुखाड़िया और नीलगर परिवार में दोपहर के वक्त जमकर विवाद हो गया. इसके बाद बाइक पर आए दो युवकों ने आबिद पर गोलियां चला दीं. अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. हिंसा में घायल लोगों में तीन की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.

मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें:

मुंह पर नकाब हाथों में हथियार, बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट लिया बैंक, गोलीबारी में कई घायल

खंडवा में नौकरी से निकाले गये ड्राइवर का फूटा गुस्सा, सीएमओ पर ऑफिस में घुसकर चला दी 3 राउंड गोली

मृतक की परिजन ने बताया कि दोपहर के वक्त नीलगर परिवार के मवेशी उनके खेत में घुस गए. इस पर उनके जीजा ने परिजनों को समझने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हमला करने के साथ फायरिंग कर दी जिसमें उनकी मौत हो गई. मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि मृतक आबिद सुसाड़िया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज की व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों पक्षों से 7 लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस ने घटनाक्रम से जुड़े दोनों पक्षों के 7 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. एसपी ने बताया कि इस मामले की बारीकी से जांच करने के लिए उन्होंने चार अधिकारियों की एक टीम गठित की है. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले हुए इस घटनाक्रम के मामले में उन्होंने कहा कि इसका घटना का वीआईपी दौरे से कोई लेना-देना नहीं है. फिर भी ऐतिहात के लिए सुरक्षा व्यवस्था के महत्वपूर्ण इंतजाम किए गए हैं. मंदसौर में मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन है. वे यहां मेडिकल कॉलेज के वर्चुअल उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे.

Last Updated : Oct 28, 2024, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.