ETV Bharat / state

ट्रैक्टर से कुचल कर युवक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस - वाराणसी हादसा जाम

वाराणसी में ट्रैक्टर से कुचल कर युवक की जान (Varanasi accident jam) चली गई. घटना सोमवार सुबह की है. घटना से गुस्साए परिजनों ने रोड पर जाम लगा दिया. पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया.

े्ि
ि्पे
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 1:50 PM IST

हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया.

वाराणसी : शहर में आए दिन अनाड़ी वाहन चालकों के कारण हादसे हो रहे हैं. सोमवार की सुबह मंडुवाडीह तिराहे पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई. युवक शिवपुरवा का रहने वाला था. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक भाग निकला. घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड पर जाम लगा दिया. इससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया.

एसीपी रोहनियां संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि थाना सिगरा के शिवपुरवा निवासी विमलेश लोहता स्थित एक गैस एजेंसी में ट्रॉली चालक का काम करता था. रोजाना की भांति वह साइकिल से लोहता ड्यूटी पर जा रहा था. मंडुवाडीह थाने के कुछ आगे ही पहुंचा था कि पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर परिवार समेत ग्रामीण भी पहुंच गए.

युवक की फाइल फोटो.
युवक की फाइल फोटो.

गैस एजेंसी के मजदूर भी आ गए. सभी ने ट्रैक्टर चाल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंडुवाडीह थाने के समीप चक्का जाम कर दिया. थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया. विमलेश अपने पीछे 2 पुत्र आयुष और आदित्य को रोता बिलखता छोड़ गया. मौके पर पहुंची पत्नी रूपम का रो- रो कर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पीएम के लिए भेज दिया. एसीपी ने बताया कि ट्रैक्टर की तलाश की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक एक्सीडेंट, 5 लोग जिंदा जले; बिहार से दिल्ली आ रही बस-कार में टक्कर, VIDEO

हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया.

वाराणसी : शहर में आए दिन अनाड़ी वाहन चालकों के कारण हादसे हो रहे हैं. सोमवार की सुबह मंडुवाडीह तिराहे पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई. युवक शिवपुरवा का रहने वाला था. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक भाग निकला. घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड पर जाम लगा दिया. इससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया.

एसीपी रोहनियां संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि थाना सिगरा के शिवपुरवा निवासी विमलेश लोहता स्थित एक गैस एजेंसी में ट्रॉली चालक का काम करता था. रोजाना की भांति वह साइकिल से लोहता ड्यूटी पर जा रहा था. मंडुवाडीह थाने के कुछ आगे ही पहुंचा था कि पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर परिवार समेत ग्रामीण भी पहुंच गए.

युवक की फाइल फोटो.
युवक की फाइल फोटो.

गैस एजेंसी के मजदूर भी आ गए. सभी ने ट्रैक्टर चाल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंडुवाडीह थाने के समीप चक्का जाम कर दिया. थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया. विमलेश अपने पीछे 2 पुत्र आयुष और आदित्य को रोता बिलखता छोड़ गया. मौके पर पहुंची पत्नी रूपम का रो- रो कर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पीएम के लिए भेज दिया. एसीपी ने बताया कि ट्रैक्टर की तलाश की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक एक्सीडेंट, 5 लोग जिंदा जले; बिहार से दिल्ली आ रही बस-कार में टक्कर, VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.