टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी में बड़ा कार हादसा हुआ है. जहां कोटी कालोनी के पास एक कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके से गुजर रहे लोगों ने तत्काल टीएचडीसी अस्पताल भागीरथी पुरम पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान कार चालक ने दम तोड़ दिया. हालांकि, अभी हादसे की असल वजह का पता नहीं चल पाया है. ऐसे में पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, टिहरी झील के किनारे कोटी कालोनी में ली रॉय होटल से पास एक कार संख्या UK 14 J 7617 अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई. जिसमें कार चालक विजय नेगी पुत्र जनार्दन (उम्र 52 वर्ष) निवासी दारुखांड, पीपलडाली, टिहरी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक विजय नेगी को आनन-फानन में टीएचडीसी (THDC) अस्पताल भागीरथी पुरम भेजा. जहां इलाज के दौरान विजय नेगी की मौत हो गई.
उधर, पुलिस के विजय नेगी के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. बताया जा रहा है कि यह कार कोटी कॉलोनी से नई टिहरी की तरफ आ रही थी. अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हादसे के बाद कार के आगे के दोनों एयर बैग भी खुल गए थे, लेकिन इसके बावजूद भी कार चालक की जान नहीं बच पाई. बता दें कि सड़कों पर गिरे मलबे की वजह से भी ज्यादातर हादसे हो रहे हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग उन्हें हटाने की जहमत नहीं उठा पा रहा है. जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सड़क हादसा, खाई में गिरने से बाइक सवार युवक की मौत